देश की राजधानी दिल्ली में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना की ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंद – सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने

देश की राजधानी दिल्ली में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना की ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंद – सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

दिल्ली,वाराणसी 26.10.24 /
गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा प्राप्त हो एतदर्थ पिछले एक महीने से हर प्रदेश की राजधानी में जाकर गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना करते हुए सभी को गोमतदाता बनाने का संकल्प दिलाते जा रहे हैं । अभी तक 33 प्रदेश और तीन द्वीप में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना कर चुके शंकराचार्य जी महाराज भगवान श्रीराम की तपोभूमि अयोध्या जी से आरम्भ हुई ये *गोध्वज स्थापना भारत यात्रा* आज दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित नरसिंह सेवा सदन में ध्वज की स्थापना हुई और शाह ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल गोप्रतिष्ठा सभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया ।

सभा समापन के बाद शंकराचार्य जी महाराज अपने परिकरों संग वृन्दावन धाम की ओर प्रस्थान कर चुके हैं । शंकराचार्य जी महाराज कल प्रातः वृन्दावन के अधिष्ठाता भगवान बांके बिहारी जी के मंगलमय दर्शन करेंगे , साथ ही भगवान को महाछप्पन भोग और महाश्रृंगार अर्पित करके भगवान श्रीकृष्ण से गोप्रतिष्ठा की प्रार्थना करके इस आन्दोलन के नए चरण की घोषणा करेंगे।उक्त जानकारी परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय के माध्यम से प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!