मशरक की खबरें :  केंद्रीय विद्यालय में दादा-दादी और नाना-नानी दिवस का आयोजन

 

मशरक की खबरें :  केंद्रीय विद्यालय में दादा-दादी और नाना-नानी दिवस का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में दादा-दादी और नाना-नानी दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों एवं उनके दादा दादी नाना नानी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दादा-दादी और नाना-नानी के पारंपरिक स्वागत के साथ हुई। इसके बाद, मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना झा द्वारा अभिभावकों के संग दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें कविता, नृत्य और नाटक शामिल थे।

 

जमीनी विवाद में मारपीट में आधा दर्जन घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत के तख्त टोला गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक तरफ मशरक तख्त टोला गांव निवासी राजीव रंजन उम्र 48 वर्ष पिता जय प्रकाश नारायण बैठा,कृति भूषण उम्र 47 वर्ष पिता जय प्रकाश नारायण बैठा और दूसरे तरफ से प्रशांत कुमार 33 वर्ष पिता मदन बैठा , मदन बैठा 68 वर्ष पिता स्वर्गीय छठू बैठा , उत्तम कुमार 26 वर्ष पिता भोला बैठा हैं। घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर विवाद चल रहा है उसी में मारपीट हो गई। जिसमें सभी घायल हो गए। वहीं कर्ण कुदरिया गांव में आपसी विवाद में मारपीट में छाही देवी उम्र 38 वर्ष घायल हो गयी। मामले में थाना पुलिस जांच में जुटी है।

 

बाइक और साइकिल की टक्कर में 3 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के गोपालवाड़ी गांव में बाइक और साइकिल की टक्कर में 3 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार किया। घायल बाइक सवार पानापुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव निवासी नीशु नारायण सिंह का 65 वर्षीय पुत्र देव बलम सिंह,देव बलम सिंह की 60 वर्षीय पत्नी ज्ञाति देवी और साइकिल सवार चैनपुर पोखरा गांव निवासी सत्यनारायण महतो का 65 वर्षीय पुत्र कैलाश महतो के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया गया कि बाइक सवार मशरक के रास्ते नगरा रिश्तेदारी में जा रहे थे वहीं साइकिल सवार मजदूरी करने जा रहा था कि बाइक और साइकिल सवार की टक्कर हो गई।

 

जदयू प्रखंड कार्यकारणी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

2025 में फिर से बनेंगी नीतीश कुमार की सरकार: जदयू जिलाध्यक्ष

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के मेला बाजार अवस्थित जदयू प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में जदयू प्रखंड और पंचायत स्तरीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और बनियापुर विधानसभा प्रभारी मोहित प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें। विधानसभा प्रभारी मोहित प्रकाश ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

उन्होंने पंचायत अध्यक्षों को पंचायत में जदयू को मजबूत बनाने की बात कही। संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई तथा पंचायत कमिटी बनाने के लिए पंचायत अध्यक्षों को सुझाव दिए गए। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मुख्यमंत्री की उपलब्धियाँ तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई।

वहीं जो योजना मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही है उससे सभी लोगों को फायदा मिल रहा है। वही एक नारा दिया कि 2025 में फिर से से नीतीश कुमार। मौके पर जदयू नेता दिलीप कुशवाहा,गौतम सिंह, अवधेश कुशवाहा,धीरज सिंह,उदय सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।

 

छठ करने आई विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी विवाहिता महिला को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। विवाहिता महिला छठ करने के लिए पंजाब से गांव आई है। पीड़ित महिला रिंकू देवी पति उमेश ठाकुर गांव मदारपुर ने बताया कि वह गांव पहुंचीं तो सास, ससुर और भैसूर समेत अन्य मारपीट करने लगें और घर से निकाल दिए। सभी का मकसद घर में नहीं रहने देना है। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।

 

चंदेश्वर मोड़ पर 117 लीटर लदा कार समेत 2 गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के चंदेश्वर मोड़ पर उत्पाद थाना ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया वहीं 2 को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद इंस्पेक्टर सुनिल कुमार के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दारोगा कुंदन कुमार के नेतृत्व में चंदेश्वर मोड़ पर कार में 117 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वहीं दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान बताया गया कि शराब यूपी से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। वहीं मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

 

यह भी पढ़े

36 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम को मिली जीत

Rachel Gupta ने रचा इतिहास, पंजाब की हसीना के सिर सजा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ताज

अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को मारी गोली:आपसी रंजिश का मामला, घायल का चल रहा इलाज

पेंशनधारी के खाते से 27 लाख गायब, सदमे से पत्नी की मौत, एमपी पुलिस ने बांका से 2 साइबर फ्रॉड को पकड़ा

भारत 18 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद चखा हार का स्वाद

बिहार: स्कूटी से भागलपुर जा रहा था दिव्यांग युवक, बांका पुलिस ने खुलवाया नकली पैर तो समझ आ गया खेल

शराब कारोबारी के अपहरण मामले में मुखिया को समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!