भारत के सभी राज्यों में गौध्वज प्रतिष्ठित करके 3 नवम्बर को काशी पधारेंगे शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

भारत के सभी राज्यों में गौध्वज प्रतिष्ठित करके 3 नवम्बर को काशी पधारेंगे शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

@ स्वागत अभिनन्दन सहित अन्य तैयारियों हेतु आहूत की गई बैठक

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी,27.10.24 / 36 दिन में 36 राज्यों में गौध्वज प्रतिष्ठित कर एवं महाराष्ट्र में गौमाता को राज्य माता घोषित करवाकर परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज 3 नवम्बर को काशी पधार रहे हैं। शङ्कराचार्य जी के आगमन पर भव्य स्वागत, वन्दन एवं अभिनन्दन हेतु तैयारी के लिए उत्साहित भक्तों ने आज पूर्वाह्न 10 बजे शङ्कराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में बैठक किया।

शङ्कराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय जी ने बताया कि भदोही स्थित माता अजोराधाम मन्दिर में जगद्गुरुकुलम् की एक नयी शाखा का उद्घाटन करते हुए शङ्कराचार्य जी महाराज 3 नवम्बर को सायं लगभग 7 बजे श्रीविद्यामठ पहुँचेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, साध्वी शारदाम्बा दीदी, ब्रह्मचारी परमात्मानन्द जी, वैद्य श्री रवि त्रिवेदी, हजारी कीर्ति नारायण शुक्ला, पं सदानन्द तिवारी, अजित मिश्रा, अजय सिंह, रामचन्द्र सिंह, काशी विदुषी परिषद की अध्यक्ष डा सावित्री पाण्डेय, दुर्गेश नन्दिनी पाण्डेय, सुनीता जायसवाल सहित अन्यान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!