11वां दर्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड 2024 में बीबी न्यूज़ के एडिटर ब्रजेश मेहर हुए सम्मनित
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
डीपीआईएएफ ग्रुप इंडिया और दुबई द्वारा 7वां छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड और 11वां दर्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया। 24 अक्टूबर की शाम को इस शो में कई जाने माने लोगों को सम्मानित किया गया है। इस समारोह मे आयोजन डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना द्वारा पिछले कई सालों से किया जा रहा है। इस बार समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए 90 के दशक के मशहूर सिंगर कुमार शानू, पूर्व एमपी गोपाल शेट्टी, कामगार नेता अभिजीत राणे, फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन, भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संस्थापक विनोद गुप्ता, कॉमेडियन एहसान कुरेशी, सुनील पाल, केके गोस्वामी सहित कई लोगों ने इस शो में चार चांद लगाए हैं।
शो के आयोजक कल्याणजी जाना ने मीडिया-प्रेस और सामाजिक क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अवार्ड शो पिछले 11 वर्षों से करते आ रहे हैं। पिछले कई वर्षों से मीडिया जगत से जुड़े हिंदमाता मिरर के वरिष्ठ उपसंपादक और बीबी न्यूज के संपादक ब्रजेश मेहर को पूर्व एमपी गोपाल शेट्टी, कामगार नेता अभिजीत राणे, फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन, भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संस्थापक विनोद गुप्ता के हाथों से पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर ब्रजेश मेहर ने कहा कि कल्याणजी जाना ने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा इस के लिए में उनका तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। इस पुरस्कार के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है जो मैं इन सभी मीडियाकर्मियो को सम्मानित कर पा रहा है ।ये इन सभी का सहयोग है जो मैं इस तरह का पुरस्कार समारोह कर पा रहा है। मैं आगे भी अपने मीडिया भाइयों के लिए ऐसे समारोह आयोजित करता रहूंगा।
आपको बता दें कि कल्याणजी जाना का 28 नवंबर को मुंबई में सबसे बड़ा अवॉर्ड शो होने जा रहा है 6वा दादासाहब फाल्के आइकन अवॉर्ड फिल्म्स 2024, तीसरा मुंबई पुलिस आइकन अचीवर अवॉर्ड 2024, दुबई में दूसरा भारत गौरव आइकन अवार्ड इंटरनेशनल, दूसरा दुबई ऐंड भारत इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड और भारत ऐंड दुबई इंटरनेशनल कल्चरल फैशन शो 28 दिसंबर 2024 को आयोजित करने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी।
यह भी पढ़े
पुण्यतिथि पर याद किए जायेंगे विद्यालय के संस्थापक सचिव स्वर्गीय केशवचंद्र वर्मा
कार्यकर्ता के बदौलत ही 2025 का विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी : संदेश महतो
इजरायली अटैक के बीच ईरान में पुलिस काफिले पर बड़ा हमला, गोलीबारी में 10 अधिकारियों की मौत
चलती ट्रेन से युवक-युवती ने नदी में लगाई छलांग, दोनों की मौत
राष्ट्रीय जनता दल ने संगठन को मजबूती देने हेतु नियुक्त किए 6 प्रखंड अध्यक्ष