पुलिस वाहन को देख भाग रहे अबैध बालू लदा ट्रैक्टर ने तीन नाबालिकों को मारी टक्टर , एक की स्थिति गंभीर।

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गया में बालू के अवैध कारोबार को लेकर लगातार हो रहे बालू माफियाओं के तांडव के बाद सख्त हुई गया जिला पुलिस प्रशासन खौफ बालू माफियाओं और कारोबारीयों में दिखने लगा है। पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों के आदेश पर बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के घाघर नदी में पुलिस गस्ती वाहन को देख अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर चालक के भागने की कोशिश में ट्रैक्टर का ट्रेलर पलट गया। जिससे सड़क किनारे साइकिल से जा रहे तीन नाबालिक बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर भागने कामयाब हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर का ट्रेलर उठाया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में घायल बच्चों को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने एक की स्थिति गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया। वहीं दो का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। जख्मी बच्चों में शेरघाटी थाना क्षेत्र के घाघर गांव निवासी पिंटू मांझी के पुत्र प्रिंस कुमार, श्यामदेव मांझी के पुत्र संदीप कुमार एवं करू मांझी के पुत्र मनीष कुमार शामिल है। वही इलाज के दौरान चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रिंस कुमार की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है। इधर घटना की सूचना पाकर शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल में घायल बच्चों से मुलाकात कर जायजा लिया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि घाघर नदी में अवैध बालू का उठाव किया जा रहा था। पुलिस आने की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागना शुरू कर दिया और आनन फानन में ट्रैक्टर चालक ने गड्ढा तड़पाने के प्रयास में ट्रैक्टर का अचानक पलटी खा गई। साइकिल सवार तीन बच्चे घाघर नदी से शौच कर अपने घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटी खा गई जिससे तीनो बच्चे घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार और मनीष कुमार की स्थिति ठीक बताई जा रही है वही प्रिंस कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज गया मगध मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!