भारत C-295 विमानों का निर्माण करेगी- मोदी
16 विमान स्पेन में ही बनेंगे, बाकी के 40 विमान टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड TASL बनाएगी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सेना की करेगा जमकर मदद
- ये विमान सैनिकों, उपकरणों और सैन्य सामानों को दूरस्थ या शत्रु के क्षेत्रों में लेजाने का काम करता है।
- इतना ही नहीं, ये बड़े वाहनों, हेलीकॉप्टरों और अन्य बड़े आकार के कार्गो को ले जाने का काम भी करता है।
- इसमें घायल सैनिकों को महत्वपूर्ण देखभाल दी जा सकती है और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है।
- टोही और खुफिया जानकारी एकत्र करने वाले मिशनों का भी ये संचालन कर सकता है।
- प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकटों के दौरान राहत आपूर्ति और कर्मियों को पहुंचाने के काम आ सकता है।
क्या है इसकी खासियत
- C-295 में कई सारी खासियत हैं, जो इसे सेनाओं के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती हैं।
- विमान की रेंज 5000 किमी की है और यह 11 घंटे तक एक स्थान पर स्थिर रह सकता है।
- इसमें पेलोड क्षमता 9250 किलोग्राम तक की है।
- ये छोटे और कच्चे रनवे से भी संचालन कर सकता है।
- इसमें अत्याधुनिक कॉकपिट और नेविगेशन सिस्टम भी है।
भारत के लिए क्यों खास है ये विमान
कई देशों ने अपनी सेना में किया शामिल
C-295 को 20 से अधिक देशों ने अपनी सेना में शामिल किया है। स्पेन ने 13 C-295 को अपनाया है। वहीं, पोलैंड की वायु सेना 16 C-295 का उपयोग कर रही है। ब्राजील की वायु सेना 12 तो वहीं मिस्र की सेना सैन्य परिवहन और मानवीय मिशनों के लिए इसका इस्तेमाल करती है।
‘रतन टाटा की आत्मा जहां भी होगी, आज बहुत खुश होगी’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया गया था। रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को उत्पादन के लिए तैयार भी कर दिया गया। आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात किए जाएंगे।
दोनों देशों के बीच साझेदारी को एक नई दिशा मिल रही: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति स्वागत करते हुए कहा,”यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन के बीच साझेदारी को एक नई दिशा दे रहे हैं। हम उद्घाटन कर रहे हैं। C-295 विमान उत्पादन फैक्ट्री यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को मजबूत करेगी।
‘फुटबॉल को दोनों देशों के बीच जबरदस्त क्रेज’
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने सुना है कि स्पेन में योग भी बहुत लोकप्रिय है। स्पेन का फुटबॉल भी भारत में बहुत पसंद किया जाता है। कल रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच हुए मैच की भी भारत में चर्चा हुई। बार्सिलोना की शानदार जीत की भी भारत में चर्चा हुई और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि स्पेन की तरह भारत में भी दोनों क्लबों के प्रशंसकों के बीच जुबानी जंग हुई।”