पटना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना जिले के बिहटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशों से दो देसी पिस्टल,पांच जिंदा कारतूस ,एक खोखा, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक को जप्त किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विवेक राज उर्फ विवेक कुमार,अमरेश कुमार और विपुल कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि पटना एसटीएफ के द्वारा बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा थाना क्षेत्र के पतसा गांव के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं।
जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान मौके से तीन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया हैं जांच में विपुल कुमार और विवेक राज का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है । इन दोनो के खिलाफ पटना के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
झारखंड में म्यूचुअल फंड के जरिए अधिक निवेश क्यों हो रहा है?
सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव-एनडीए
भारत C-295 विमानों का निर्माण करेगी- मोदी