अपराध की साजिश रचते 2 बदमाश गिरफ्तार, देसी पिस्टल व दो कारतूस जब्त

अपराध की साजिश रचते 2 बदमाश गिरफ्तार, देसी पिस्टल व दो कारतूस जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेतिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की साजिश रच रहे दो बदमाशों को हथियार के साथ धर दबोचा है। वहीं मौके से दो अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मझौलिया थानाक्षेत्र के जौकटिया वार्ड नंबर एक के रहने वाले शाकिर आलम और लाल सरैया गोरा समेरा के रहने वाले इरफान आलम के रूप में हुई है।

 

चार बदमाशों के एकत्रित होने की मिली थी सूचना इस छापेमारी को लेकर सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल और 315 बोर का दो कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस दोनों की आपराधिक हिस्ट्री की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जिले में विशेष छापेमारी चल रही है।

 

इसी के तहत मछलीलोक के पास से इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिली थी कि चार लोग हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं। वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। सूचना के आधार पर एक टीम के साथ छापेमारी की गई और बदमाशों को धर दबोचा गया।

 

हालांकि, दो बदमाश भागने में सफल रहे। फरार बदमाश को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी बता दें, पुलिस ने फरार बदमाशों की पहचान लालसरैया के आलोक यादव व बखरिया के साहेब आलम के रूप में की है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े

झारखंड में म्यूचुअल फंड के जरिए अधिक निवेश क्यों हो रहा है?

सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव-एनडीए

दीया गोसाई दिव्यांग लड़की ने पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज को अपने हाथों से बनाई हुई तस्वीरें भेंट दी

भारत C-295 विमानों का निर्माण करेगी- मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!