मशरक के नए थाना प्रभारी के लिए अवैध शराब पर रोक लगाना होंगी बड़ी चुनौती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना के नए थाना प्रभारी से क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदे है, यह उम्मीद भी इसलिए जताई जा रही है क्योकि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या अवैध शराब की बिक्री है जिस पर रोक लगाने की बड़ी जिम्मेदारी थाना प्रभारी के समक्ष बड़ी चुनौती होंगी। क्षेत्र के नगर पंचायत के बड़ी मुसहर टोली,छोटी मुसहर टोली, स्टेशन रोड, महावीर चौक, तख्त टोला, दलित टोला,पूरब टोला समेत प्रखंड क्षेत्र के सिकटी भिखम पासी टोला, अरना मुसहर टोली , चांद कुदरिया, कर्ण कुदरिया, डुमरसन बाजार समेत अन्य गांवों में अवैध शराब की बिक्री धडल्ले से हो रही है ।
वहीं अवैध शराब की बिक्री में नाबालिक होम डिलेवरी करतें हैं। वहीं मशरक से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ जो यूपी होकर सिवान से आती हैं और गोपालगंज की तरफ़ से लखनपुर गोलम्बर, हरपुरजान अवैध शराब की आवग बना हुआ है हालांकि पुलिस कई बार अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ्तारी भी करती हैं ,लेकिन फिर भी अवैध शराब बिक्री करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं।
हालांकि पिछले थानाध्यक्ष धनंजय राय के द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने की कोशिश की गयी पर उन्हीं के अधीनस्थ अधिकारियों और चौकीदारों की वजह से व्यवस्था फेल रहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नये थानाध्यक्ष से कुछ उम्मीद जगी है पर वे इस खड़ा उतरते हैं कि अवैध शराब से बे शुमार उपजी भ्रष्टाचार मे डूबते हैं,यह तो आने वाला उनका कार्यकाल बताएगा। आपकों बता दें कि मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में वर्ष 2022 और 2024 में जहरीली शराब पीने से कई की मौत हो गई।
हालांकि नये थानाध्यक्ष अजय कुमार ने शांति समिति की बैठक कर कहां कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। सूचना मिलने पर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधों पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ- साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा, शराब जैसे अपराधों को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार हुआ तो किसी भी कीमत पर उन अवैध कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़े
क्षेत्र स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेला में महावीरी विजयहाता का शानदार प्रदर्शन
पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्यालय के संस्थापक सचिव केशवचंद्र वर्मा
सिधवलिया की खबरें :घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की चोरी
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी पर लगायी सुरक्षा की गुहार