जलालपुर थानान्तर्गत कुल 370 ली० देशी शराब बरामद कर 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जलालपुर थानान्तर्गत कुल 370 ली० देशी शराब बरामद कर 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

दिनांक-27.10.24 को जलालपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से शराब लेकर पुछरी की तरफ जाने वाला है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन को 10 ली0 देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त रूपेश कुमार, पिता- ब्रिज कुमार साह, साकिन पुछरी, थाना बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया।

पुनः एक उजला रंग का कार छपरा की तरफ से तेजी से आ रहा है। जिसे रोक कर तलासी लिया गया। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 360 ली० देशी शराब जप्त कर 03 अभियुक्त 01. बबन राम, पिता-रामप्रसाद राम 2. नीरज कुमार उर्फ धीरज, पिता-अखिलेश महतो, दोनों साकिन भनुई, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण 3. जीवा महतो, पिता- महेश महतो, साकिन हसनपुर्वा, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण को गिरफ्तार किया।

इस संबंध में जलालपुर थाना कांड सं0-250/24, दिनांक-27.10.2024 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. रूपेश कुमार, पिता- ब्रिज कुमार साह, साकिन पुछरी, थाना बनियापुर, जिला- सारण।

2. बबन राम, पिता रामप्रसाद राम, साकिन भनुई, थाना मढ़ौरा, जिला सारण। 3. नीरज कुमार उर्फ धीरज, पिता-अखिलेश महतो, साकिन भनुई, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

4. जीवा महतो, पिता महेश महतो, साकिन हसनपुर्वा, थाना- मुफ्फसिल, जिला सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. देशी शराब-370 लीटर, 2. मोटरसाईकिल-01, 3. कार-01, 4. मोबाइल-03, 5. नगद-600 रू0
गिरफ्तार अभियुक्त बबन राम का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास –
1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-584/22, दिनांक-05.09.22, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० 2. मढ़ौरा थाना कांड सं0-729/22, दिनांक-22.11.22, धारा-341/323/347/349/379/504/ 506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

3. मढ़ौरा थाना कांड सं0-93/23, दिनांक-24.02.23, धारा-341/323/347/349/379/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. पु०अ०नि० राहुल कुमार थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, पु०अ०नि० सुनील कुमार, प्र०पु०अ०नि० अनुप कुमार मौर्य एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…

यह भी पढ़े

बाढ़ में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली:अस्पताल में कराया भर्ती

“धनतेरस: आयुर्वेद और समृद्धि का पर्व, दीपावली उत्सव की शुरुआत”

मशरक की खबरें :  सड़क दुर्घटना में बीडीसी प्रतिनिधि घायल,पटना में चल रहा ईलाज

Know Your Police प्रोग्राम के तहत सारण पुलिस की नई पहल

बेतिया में मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने बाइक सवार युवक के सिर में मारी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!