पूर्णिया में हथियार और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के फिराक में था, गश्ती के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराधी की पहचान दीपक कुमार (27) के रूप में हुई है। दीपक जिले के सदर थानाक्षेत्र के खुश्कीबाग के मिलनपाड़ा का रहने वाला है।पकड़ा गया बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। हालांकि इससे पहले ही गश्ती के दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सहयोगी का इंतजार कर रहा था बदमाश सदर थाना अध्यक्ष राजीव लाल ने बताया कि धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर जिले में गश्ती और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देर रात सदर थाना क्षेत्र के रामबाग चौक के समीप पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी बांध के रेलवे गुमटी के पास हथियार के साथ अपने किसी सहयोगी के आने का इंतजार कर रहा है।दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
गश्ती दल मौके पर पहुंची। अंधेरे में एक शख्स संदिग्ध हरकत करता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वो डर गया और फिर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है संदेह के आधार पर बदमाश की तलाशी ली गई। तालाशी के क्रम में कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अपराधी ने बताया कि वो बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था।
फिलहाल गिरफ्तार युवक का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े
मोतिहारी: इंस्पेक्टर के घर बरामद की गई 22 बोतल विदेशी शराब, पुलिस को देखकर चुपके से हुए फरार
नींद में खलल पड़ने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के बेटे की कुल्हाड़ी से काट दिया गर्दन
1 नवंबर से बदल रहा नियम, Airtel Jio Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान, काम की ख़बर
मेरे साले को निपटा देना..’ मधेपुरा से भागलपुर आए थे शूटर
अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार, हथियार व जिन्दा कारतूस किया बरामद
माली थाना के दारोगा सीवान के लाल विनोद कुमार यादव की दिल का दौरा पड़ने से मौत