आमने सामने हुई बाइक की टक्कर में एक महिला समेत पांच लोग हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर भेल्दी एस एच 73 मुख्य पथ स्थित शेखपुरा गाँव के पास बुधवार को तेज गति में आ रहे दो बाइक के आमने सामने की हुई जोरदार टक्कर।जिससे सवार ब्यक्ति बुरी तरह घायल होकर सड़क के बीच बिखर गए।दो बाइक पर एक महिला समेत पांच लोग स्वर थे।घटना को सुन आस पास के लोग बीच बचाव को दौरे।घायलों को ग्रामीणों ने टोटो टेम्पू की सहायता से स्थानीय सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया।
जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सबको छपरा रेफर कर दिया।घायलों मे तरैया निवासी विजय साह के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार साह,राजेश साह के 17 वर्षीय पुत्र अमृत राज वही स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर अगुआन गांव की सुनीता देवी,धर्मपुरजाफर गांव निवासी बीरेंद्र बस्फोर के 27 वर्षीय पुत्र भोला बसफोर,अमनौर मंगल बाजार के छठु लाल साह के पुत्र अर्जुन साह, गंभीर रूप से घायल है।
सुचना मिलते हीं परिजन समेत आसपास के सैकड़ो लोग अमनौर अस्पताल मे जुट गए। अमनौर प्रभारी थाना अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह भी पुरे दलबल के साथ मौक़े पर पहुँचे घटना की तहकीकात में जुट गए।सुनीता देवी की स्थिति दैनीय बताई जा रही है।महिला परिजनों के साथ बाइक पर सवार होकर अपने नाती को देखने छपरा अस्पताल जा रही थी।अचानक तेज गति में आ रही बाइक के आमने सामने से जा टकराया।टक्कर होते ही पीछे से एक ट्रैकटर आ गया।ट्रैक्टर से भी जा टकराया।बलहा निवासी सोनू सिंह समेत अन्य लोगो ने पीड़ितों को सहयोग किया।
यह भी पढ़े
पानापुर में बेटे को बचाने गयी बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या
एम्बुलेंस कंट्रोल ऑफिसर की हत्या में पांच को उठाया
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर लगा सरकारी जमीन की बिक्री करने का आरोप, ऐसे हुआ पर्दाफाश…
बलिया में बिहार के पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में पलटी, 29 घायल, 10 जिला अस्पताल रेफर