पानापुर में बेटे को बचाने गयी बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या  

पानापुर में बेटे को बचाने गयी बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महज एक सिगरेट के लिए दुकानदार को पीट रहे थे युवक ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के मोरिया गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने पीट पीटकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी .मृत महिला रामानंद प्रसाद की 65 वर्षीया पत्नी धनवंती देवी बतायी जाती है .

बताया जाता है कि मृतका का पुत्र उमेश भगत घर मे ही किराना चलाता था .मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर आराम कर रहा था .इसी दौरान रात दस बजे गांव के ही कुछ युवक उसके घर पहुँचे एवं गिलास ,सिगरेट एवं नमकीन की मांग करने लगे .दुकानदार द्वारा आनाकानी करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे उसका सर फट गया .

वही अपने पुत्र के साथ मारपीट होते देख  बीचबचाव करने पहुँची बुजुर्ग महिला पर भी अपराधियों ने हमला कर दिया .अपराधियों की पिटाई के कारण घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिसके बाद अपराधी फरार हो गए .घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पा पहुँची एवं शव को कब्जे में कर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेजवाया .

 

इस मामले में जख्मी उमेश भगत ने अपने ही गांव के सागर कुमार ,विनय कुमार ,रघुनंदन प्रसाद एवं कालेज भगत पर प्राथमिकी दर्ज करायी है .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .

यह भी पढ़े

एम्बुलेंस कंट्रोल ऑफिसर की हत्या में पांच को उठाया

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर लगा सरकारी जमीन की बिक्री करने का आरोप, ऐसे हुआ पर्दाफाश…

संवाद का संदेश देता दीया।

कार्तिक मास की महिमा अद्वितीय है।

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान

क्या है रूप चतुर्दशी/ नरक चतुर्दशी त्योहार का वास्तविक संदेश?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!