बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर लगा सरकारी जमीन की बिक्री करने का आरोप, ऐसे हुआ पर्दाफाश…

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर लगा सरकारी जमीन की बिक्री करने का आरोप, ऐसे हुआ पर्दाफाश…

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर सरकारी जमीन की बिक्री करने का आरोप लगा है। मामला मुजफ्फरपुर शहर के तिलक मैदान इलाके का है। जहाँ एक युवक ऋषि कुमार ने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और उनके बेटों पर सरकारी जमीन बिक्री करने का आरोप लगाया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब युवक ने जमीन के दाखिल खारिज का आवेदन मुशहरी अंचल में दिया। बाद में उसके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया।

 

बताते चले की युवक ऋषि कुमार ने जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन के पास शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है की सुरेश कुमार शर्मा और उनके परिवार ने सरकारी जमीन को धोखे में रखकर बेचा। इस जमीन का कुल रकबा 4.2 डिसमिल है और यह बिहार सरकार के नाम दर्ज है।

ऋषि ने बताया कि उन्होंने ब्रोकरों के माध्यम से तिलक मैदान स्थित जमीन की खरीद के लिए बातचीत की थी और तीन अगस्त 2019 को इस जमीन की कीमत 2 करोड़ 15 लाख रुपये तय की गई थी जमीन की खरीद के बाद दाखिल ख़ारिज के लिए उन्होंने अंचल में आवेदन दिया। लेकिन उसके आवेदन को खारिज कर दिया गया। जमीन को सरकारी बताया गया है।

इसके बाद जमीन खरीदने वाले सूतापट्टी निवासी ऋषि कुमार ने मामले की शिकायत डीएम सुब्रत कुमार सेन से करते हुए इसकी जांच और विधि सम्मत कार्रवाई का आग्रह किया। इसे देखते हुए पूर्व मंत्री, उनकी पत्नी एवं उनके पुत्र राजीव कुमार शर्मा, संजीव कुमार शर्मा पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए, डीएम के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई।

मुशहरी के अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद शुक्ला ने जांच रिपोर्ट में जमीन के बिहार सरकार के नाम दर्ज होने की पुष्टि की है। इस मामले में बात करने के लिए पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर पर काल किया गया, लेकिन उनसे मोबाइल पर बात नहीं हो सकी।

यह भी पढ़े

संवाद का संदेश देता दीया।

कार्तिक मास की महिमा अद्वितीय है।

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान

क्या है रूप चतुर्दशी/ नरक चतुर्दशी त्योहार का वास्तविक संदेश?

Leave a Reply

error: Content is protected !!