रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प ने ट्रैफिक पुलिस के बीच मास्क का किया वितरण किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प के तरफ सिवान के विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्यूटी कर रहें ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच मास्क का वितरण किया गया। मास्क वितरण कार्यक्रम रोटेरियन डी लाल के देख-रेख में मंगलवार की देर शाम किया गया।
रोटरी चार्टेड प्रसिडेंट सह पाथीभरा अस्पताल के डाक्टर संजय सिंह ने कहां की जिस तरह दो पहिया चालक को हेलमेंट पहना जरूरी है उसी तरह यातायात को सुगम बनाने में लगे जवानों को भी मास्क पहनना जरूरी हैं। मास्क लगाने से इन्फेक्शन और फेफड़े की बीमारी से बचा जा सकता है।
वहीं ट्रैफिक डी एस पी शैलेश प्रीतम ने बताया की हम चाहते है कि रोटरी संकल्प समय-समय पे इस तरह का कर्यक्रम करें ताकि समाज में जागरूकता आए। रोटरी प्रसिडेंट डाक्टर प्रदीप कुमार नें बताया की हर हफ्ते हमलोग सिवान के हर चौक-
चौराहों पर मास्क का वितरण करेंगे जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में लगें पुलिस के जवानों को श्वास और फेफड़े के बीमारियों से बचाया जा सके। इस अवसर राजीव कुमार, सुधीर पाठक,तबरेज आलम,भारत भूषण पाण्डेय,रोहित कुमार,चंदन कुमार सहित कई अन्य रोटेरियन शामिल थें।
यह भी पढ़े
पानापुर में बेटे को बचाने गयी बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या
आमने सामने हुई बाइक की टक्कर में एक महिला समेत पांच लोग हुए घायल
राष्ट्रपति ने किसान के बेटे को मेडल देकर किया सम्मानित
पत्रकार प्रेस क्लब को फिर मिली एक बड़ी जीत,जौनपुर का धरौरा प्रकरण,दिवाली धमाका