बांका में पुलिस कस्टडी से अपराधी छोटू यादव फरार
त्या, लूट जैसे कई मामलों में है आरोपी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बांका जिले में पुलिस कस्टडी से अपराधी फरार हो गया है. वो हत्या, लूट जैसे कई मामलों में आरोपी था. जिसे पुलिस ने बांका के पथरा गांव से गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार, लूट की योजना बनाते समय छोटू यादव को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन गुरूवार को वो हाजत की खिड़की से भाग निकला.बता दें कि, बाराहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महीने पहले हरिपुर नहर पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दो अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल हुए थे.
बुधवार की देर रात हुई थी गिरफ़्तारी इसी कड़ी में बीते बुधवार की देर रात अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने थाना क्षेत्र के पथरा गांव से इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान बंजवारा थाना क्षेत्र के रामकोल गांव निवासी छोटू यादव पिता मिस्टर यादव के रूप में की गई है.
हाजत की खिड़की से भाग निकल अपराधी बाराहाट पुलिस ने उसको थाना के हाजत में रखा था. लेकिन गुरुवार को करीब साढ़े 11 बजे अपराधी छोटू कुमार यादव हाजत की खिड़की से भागने में सफल रहा. हालांकि कुछ देर के लिए बाराहाट थाना में अफरातफरी का माहौल हो गया था.
छोटू यादव पर क्षेत्र में लूट, हत्या के कई संगीन मामले पजवारा थाने में दर्ज हैं.फिलहाल पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी है. साथ ही इस लापरवाही के आरोप में कई पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर सकती है. इससे पहले मुंगेर में भी मेडिकल के दौरान पुलिस अभिरक्षा से दो कैदी भाग निकले थे.
यह भी पढ़े
रामनगर में श्रीमती इंदिरा गांधी साहस वीरता और संघर्ष की प्रतिमूर्ति थी
छोटी दिवाली पर श्रीकृष्ण, मां काली और यमराज की पूजा का क्या महत्व है?
सेना पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादी मारे गए,कैसे?
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया