भोजपुरी में उच्च शिक्षा के लिए लिखित पुस्तक का होगा लोकार्पण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 में मातृभाषाओं में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा देने की बात कही गई है । इसके लिए पुस्तकों की जरूरत होगी । इसी को ध्यान में रखकर शिक्षक सुभाष राय ने ‘ भोजपुरी आलोचना के प्रस्तावना ‘ नाम से पुस्तक लिखी है ।
इसका लोकार्पण बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो.( डॉ.) वीरेंद्र नारायण यादव करेंगे। वर्मा ट्रांसपोर्ट परिसर में कंपनी क्लब के सभागार में 2 नवंबर को दिन 10 बजे से आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार तंग इनायतपुरी करेंगे । समारोह में इस्लामिया कॉलेज के प्रो. ( डॉ.) अशोक कुमार पांडेय ‘ भोजपुरी में उच्च शिक्षा की संभावना ‘ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे । यह जानकारी साहित्य कला मंच के अध्यक्ष कवि दिलीप कुमार शर्मा दीपक ने दी।
उन्होंने बताया कि समारोह में संत भाग सिंह विश्वविद्यालय , पंजाब के प्रो. विजय शंकर प्रसाद , पूर्णिया विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव प्रो.जीतेंद्र वर्मा अपने विचार रखेंगे ।
यह भी पढ़े
टेस्ट मैच में फिर लड़खड़ाई भारत की बल्लेबाजी
विधायक प्रतिनिधि ने छठ घाट साफ कराया
दीवाली के दिन दिल्ली में फायर ब्रिगेड विभाग को मिलीं 318 कॉल
सिसवन की खबरें : धूमधाम के साथ मनाई गई दीपावली
दीवाली पर आतिशबाजी से धुंध की चादर में लिपटे नगर
सोशल मीडिया पर लाइव आकर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष को गाली देने वाला सुजीत पंडित “माफिया” गिरफ्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी164 प्रमुख रेल गाड़ी