दीपावली की रात्रि हुई मां काली की पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत में भवानी मोड़ गढ़ के नीचे।
प्रत्येक साल की भांति इस साल भी दीपावली की निशा रात्रि में माँ काली की पूजा बड़े धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ की गई ।
बगौरा के पंडित श्री धनंजय मिश्र ने विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कराया। पूजन अर्चन के समय माँ काली जी के पूजन और दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ जुटी थी।
वही पूजा समिति के लोगों ने बताया कि माँ काली की पूजन अर्चन तीन दिनों तक चलेगी तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यह पूजन लगभग 25 वर्षों से लगातार होती आ रही हैं।
मेले में तरह तरह के खिलौने तथा मिठाई की दुकान लगी हैं। बच्चे काफी उत्साहित हैं खिलौने खरीदने के लिए । मेले में चारों तरफ लाईट की भी व्यवस्था की गई हैं ताकि मेले में आने जाने वालों को कोई परेशानी न हो।
वही दवनछपरा, मंछा, कोरड़, मदारीचक आदि गांवों के लोंग काफी संख्या में माँ काली की पूजन अर्चन तथा दर्शन करने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़े
भाई-बहन के इस संबंध को मजबूती देगा भाई दूज का पर्व
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व
भोजपुरी में उच्च शिक्षा के लिए लिखित पुस्तक का होगा लोकार्पण
विधायक प्रतिनिधि ने छठ घाट साफ कराया