Breaking

मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, एक उपनिरीक्षक समेत 2 पुलिसकर्मी घायल

मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, एक उपनिरीक्षक समेत 2 पुलिसकर्मी घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर इलाके में ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, पहाड़पुर थाने से पुलिस की एक टीम अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लिपनी गांव गई थी, जहां शम्भु प्रसाद एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

 

बयान के अनुसार, इस हमले में प्रशिक्षु पुलिस आरक्षी निरीक्षक सोनू कुमार एवं गृहरक्षक मुन्ना कुमार पासवान जख्मी हो गए। इस संदर्भ में सात नामजद एवं 10-15 अज्ञात लोगों के विरूद्ध पहाड़पुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक प्रक्रिया के तहत उसे जेल भेज दिया गया है।बयान के अनुसार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष का वेतन रोककर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

घायल पुलिसकर्मियों के बचाव में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजने में कथित रूप से शिथिलता बरतने को लेकर अरेराज अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अरेराज अनुमंडल पुलिस अधिकारी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बयान के अनुसार सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5000 रूपये की इनाम राशि की घोषणा की गई है। उक्त कांड में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

पुलिस को चकमा देकर कर रहे थे शराब की कारोबार,तुरकौलिया थाना की पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सुभाष राय की पुस्तक भोजपुरी आलोचना के प्रस्तावना का हुआ विमोचन

दीपावली की रात्रि हुई मां काली की पूजा अर्चना

जिसे मारना है आप मारिये, मुझे कोई मतलब नहीं- पप्पू यादव

पटना उपचार के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत

रघुनाथपुर के दयाछपरा में दीपावली के शुभ अवसर पर “जटहवा बाबा प्रो कबड्डी सीजन 4” का भव्य शुभारंभ शनिवार से

Leave a Reply

error: Content is protected !!