Breaking

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गोपालगंज के दो डॉक्टरों से व्हाट्सएप के माध्यम से मांगी डेढ़ लाख की रंगदारी, दहशत में परिवार

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गोपालगंज के दो डॉक्टरों से व्हाट्सएप के माध्यम से मांगी डेढ़ लाख की रंगदारी, दहशत में परिवार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गोपालगंज में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दो डॉक्टरों से व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दोनों डॉक्टरों को व्हाट्सएप पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज धमकी दी गई और डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। धमकी मिलने के बाद दोनों डॉक्टरों के परिवार दहशत में हैं। पीड़ित डॉक्टरों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति को पहचान के लिए तकनीकी अनुसंधान के तहत जांच करने में जुट गई है,जानकारी के मुताबिक पीड़ित डॉक्टरों में बरौली थाना इलाके में रहने वाले बि.कुमार और मामून यहिया राही शामिल हैं। डॉक्टर मामून याहिया राही ने बताया कि उनके मोबाइल पर बीते 30 अक्टूबर की शाम को व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद भी उन्हें धमकी भरे कई कॉल आए।

 

वहीं, डॉ. मामून यहया राही को भी करीब 6 बार कॉल कर डेढ़ लाख की रंगदारी मांगी गई। उन्हें भी रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया किसी अराजकतत्व की बदमाशी बताई है। उसे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। जेल में रहने के बावजूद उसका गैंग बाहर सक्रिय है और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पिछले दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

इस मामले में पुलिस ने लॉरेंस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था।इस मामले के बाद लॉरेंस गैंग का सफाया करने की चुनौती देने वाले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। गोपालगंज जिला में रंगदारी की मांग की गई है इसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए,एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, कयास लगाई जा रही है कि पुलिस को बहुत ही जल्द कुछ अहम सुराग हाथ लगे,

यह भी पढ़े

पुलिस को चकमा देकर कर रहे थे शराब की कारोबार,तुरकौलिया थाना की पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सुभाष राय की पुस्तक भोजपुरी आलोचना के प्रस्तावना का हुआ विमोचन

दीपावली की रात्रि हुई मां काली की पूजा अर्चना

जिसे मारना है आप मारिये, मुझे कोई मतलब नहीं- पप्पू यादव

पटना उपचार के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत

रघुनाथपुर के दयाछपरा में दीपावली के शुभ अवसर पर “जटहवा बाबा प्रो कबड्डी सीजन 4” का भव्य शुभारंभ शनिवार से

Leave a Reply

error: Content is protected !!