बिहार का वांटेड अपराधी देवरिया से गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया है अंजाम

बिहार का वांटेड अपराधी देवरिया से गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया है अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार के वांटेड अपराधी महेश महतो को देवरिया से गिरफ्तार किया है। महेश पर बिहार राज्य के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज हैं। महेश महतो कामरेड पुत्र बंगाली महतो, निवासी ग्राम पिरौना, थाना हसनपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार के पास से एक अदद मोबाइल फोन और 16,400 रुपये नकद मिले हैं।

एसटीएफ के अनुसार शनिवार को ज्ञात हुआ कि थाना बखरी व थाना मझौल जनपद बेगुसराय, बिहार राज्य में वांछित अभियुक्त महेश महतो मालगोदाम रोड रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। इस सूचना पर यूपी एसटीएफ व बिहार एसटीएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए फरार/वांछित अभियुक्त को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त महेश महतो कामरेड ने पूछताछ में बताया उसका 8 लोगों का गैंग था। हम लोगों को जिस घर में डकैती डालनी होती थी उस घर या स्वर्ण/आभूषण की दुकान की पहले रेकी करते थे, रेकी करने के बाद शटर तोड़ने वाला औजार लेकर और सरिया डंडा लेकर डकैती डालते थे। वर्ष 2022 थाना बखरी और वर्ष 2023 में थाना मझौल क्षेत्र में लाखों की डकैती इस गैंग ने डाली थी।

गैंग के अन्य सदस्यों के पकड़े जाने के बाद जनपद देवरिया में छिपकर रह रहा था एवं रेलवे मालगोदाम देवरिया में लेबर का काम कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कोतवाली देवरिया, जनपद देवरिया में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही बिहार एसटीएफ द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़े

कटिहार में थीनर व्यवसायी लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा: 3 अपराधी गिरफ्तार 

सीवान के सुनील एक दशक से करते हैं सांपों का रेस्क्यू, बचाते हैं उनकी जान

भोजपुरी अप्रवासी दिवस पर अपने पूर्वजों को नमन।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पावापुरी महोत्सव में उकेरी भगवान महावीर कलाकृति, मंत्री ने की सराहना

Leave a Reply

error: Content is protected !!