प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का विजेता बना सिवान
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के दरौली प्रखंड के ब्लू स्काई द स्कूल पिपरहियाँ के खेल ग्राउंड में आयोजित 3 दिवसीय प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला हैंड बाल चैम्पियनशिप फाइनल मैच सिवान और एकलब्य बिहार सरकर के बीच खेला गया, जिसमें सिवान ने 30/10 से बिजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया ।
जबकि संयूक्त रूप से तृतीय स्थान रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्टस एकेडमी मैरवा एवं पटना को मिला । विेजेता ट्राफी दरौली के प्रखंड विकास पदाधिकारी शिखा दीप्ति ने विजेता टीम सीवान को प्रदान किया । उप विजेता टीम को पूर्व विधान पार्षद टूना जी पाण्डेय ने उपविजेता ट्राफी प्रदान किया ।
संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिये शिव जी प्रसाद सचिव विद्यालय एसोसिएशन सीवान और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आर एन शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रदान किया ।
प्रतियोगिता का वेस्ट गोल कीपर का अवार्ड रानी लक्ष्मीबाई एकेडमी के निक्की कुमारी को दिया गया तथा वेस्ट प्लेयर का अवार्ड सिवान की खुशबू कुमारी को दिया गया ।
इस अवसर पर पूर्व जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर नरोत्तम मिश्र , सुशील पाण्डेय , राणा प्रताप सिंह ,स्कूल एसोसिएशन के आशीष कुमार , अजनाभ पाण्डेय , सुजीत कुमार , विक्की कुमार , खेल कोटा से मिलिट्री फोर्स में नौकरी पाने वाली इंटरनेशनल प्लेयर धर्मशीला और मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
हत्या कांड में संलिप्त दो प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 10 घंटा के अन्दर हुए गिरफ्तार
पटाखों पर बैन क्यों नहीं लगाया- सुप्रीम कोर्ट
STF ने कुख्यात बालू माफिया पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, पांडेय गैंग के नाम से चलाते हैं गिरोह
छठ पूजा पर बिहार आने वाली गाड़ियों का बुरा हाल
झारखंड में ना तो UCC और ना NRC होगा लागू- सीएम हेमंत सोरेन
“उठहूं हे देव! उठहूं सुतल भईल छह मास” के साथ कूटा गया गोधन
झारखंड को हेमंत सरकार ने घुसपैठियों के हवाले छोड़ दिया है-अमित शाह