पानापुर की खबरें : मारपीट करने से रोका तो चाकू मारकर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहां गांव में रविवार की शाम दो युवकों के बीच हो रहे झगड़े को रोकने पर एक पक्ष के लोगो ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया .बताया जाता है कि रविवार की शाम साढ़े छह बजे रोहित कुमार महतो एवं प्रेमचंद कुमार महतो किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे थे .
इसी दौरान रंजीत कुमार महतो ने दोनो को मारपीट करने से मना किया .इस बात से नाराज रोहित एवं उसके परिजनों ने रंजीत पर हमला कर दिया एवं चाकू मारकर घायल कर दिया .घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँची एवं जख्मी युवक को सीएचसी पानापुर ले गयी जहां युवक का इलाज हुआ . घायल युवक ने पानापुर थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के पांच व्यक्तियों को आरोपित किया है.
दो पक्षों के बीच मारपीट में आधे दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में रविवार को केले के घौद काटने को लेकर हुए विवाद में सियाबर सिंह एवं मुन्ना कुमार सिंह के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई .इस मारपीट में धारदार हथियार और लाठी डंडे जमकर चले जिसमें आधा दर्जन व्यक्ति जख्मी हो गए .
घायल मुन्ना कुमार सिंह, माधव सिंह, सियावर सिंह, गणेश सिंह आदि का उपचार पानापुर पीएचसी में किया गया . इस मामले में दोनो पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है . पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद सियाबर सिंह, शैलेंद्र सिंह और मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .
यह भी पढ़े
प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का विजेता बना सिवान
हत्या कांड में संलिप्त दो प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 10 घंटा के अन्दर हुए गिरफ्तार
पटाखों पर बैन क्यों नहीं लगाया- सुप्रीम कोर्ट
STF ने कुख्यात बालू माफिया पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, पांडेय गैंग के नाम से चलाते हैं गिरोह
छठ पूजा पर बिहार आने वाली गाड़ियों का बुरा हाल
झारखंड में ना तो UCC और ना NRC होगा लागू- सीएम हेमंत सोरेन
“उठहूं हे देव! उठहूं सुतल भईल छह मास” के साथ कूटा गया गोधन