संकट मोचन हनुमान मंदिर के निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन और शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के मदारपुर गांव में सोमवार को संकट मोचन हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन आचार्य विरेन्द्र बाबा, पुरोहित मनबोध तिवारी ने महंथ श्याम सुंदर दास की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चर के साथ शुभारंभ किया। प्रस्तावित संकट मोचन हनुमान मंदिर के भूमि पूजन के बाद नींव की पहली ईंट ने महंथ श्याम सुंदर दास ने रखी। तत्पश्चात् भूमि पूजन, शिलान्यास व धर्मध्वजा का पूजन किया गया।
इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य अविलंब पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथिजनों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मौके पर राजमंगल सिंह,काशीनाथ सिंह,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,बनियापुर विधायक के पुत्र उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता रितुराज सिंह, सरपंच दीपक सिंह,सेराज अहमद, रविन्द्र सिंह,बिट्टू कुमार,राजू कुमार, कुंदन कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।
महंथ श्याम सुंदर दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि संकट मोचन हनुमान मंदिर के निर्माण से इस गांव के साथ-साथ पूरे प्रखंड के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा और राष्ट्र का उत्थान होता है। वहीं आचार्य विरेन्द्र बाबा ने कहा कि संकट मोचन महावीर बजरंगबली के कृपा से पूरा देश एवं हमारा नगर भी प्रगति करें यह कामना करते हैं।
हमें हनुमान जी से प्रभु श्री राम जी की भक्ति और सदा सफल कैसे होते हैं, हर बड़े से बड़े कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कैसे करते हैं, यह सीखना चाहिए। भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन आदर्श है हम सबके लिए, पिता पुत्र का रिश्ता कैसा होना चाहिए, भाई-भाई का सम्बन्ध कैसा होना चाहिए, भाई का भाई के लिए त्याग, समर्पण और प्रेम कैसा होना चाहिए यह प्रेरणा लेने से हमारे जीवन भी खुशीयों से भर जाएगा।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी ने घाटाें का किया निरीक्षण
पानापुर की खबरें : मारपीट करने से रोका तो चाकू मारकर किया घायल
प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का विजेता बना सिवान
हत्या कांड में संलिप्त दो प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 10 घंटा के अन्दर हुए गिरफ्तार
पटाखों पर बैन क्यों नहीं लगाया- सुप्रीम कोर्ट
STF ने कुख्यात बालू माफिया पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, पांडेय गैंग के नाम से चलाते हैं गिरोह
छठ पूजा पर बिहार आने वाली गाड़ियों का बुरा हाल
झारखंड में ना तो UCC और ना NRC होगा लागू- सीएम हेमंत सोरेन
“उठहूं हे देव! उठहूं सुतल भईल छह मास” के साथ कूटा गया गोधन