खगड़िया में कारोबारी की अपहरण के बाद हत्या, पेट चीरकर जमीन में गाड़ दिया था शव

खगड़िया में कारोबारी की अपहरण के बाद हत्या, पेट चीरकर जमीन में गाड़ दिया था शव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के भादास दक्षिणी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 निवासी 43 वर्षीय सोना कारोबारी अंजय साह का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गयी है.अपहृत सोना कारोबारी का शव जमीन के नीचे अपराधियों गाड़ दिया. वहीं शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. पुलिस ने हत्या में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कारोबारी को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया. अपराधियों ने उसकी आंखों को निकाल लिया था और पेट को बुरी तरह चीर दिया था.

जमीन के अंदर गड़ी मिली लाश वहीं इस घटना में लिप्त बदमाशों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अपराध की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने जमीन को खोद कर शव बाहर निकाला. बताया जाता है कि बीते तीन नवंबर की सुबह 10.55 बजे गांव के ही संजय महतो ने फोन कॉल करके भदास निवासी सोती साह के पुत्र कारोबारी अंजय साह को बुलाया था. परिजनों ने बताया कि देर शाम तक अंजय घर नहीं लौटा. दिन के 3 बजे तक उनका मोबाइल ऑन था लेकिन उसके बाद फोन स्विच ऑफ बताने लगा.

फोन करके बुलाने वाले को पुलिस ने उठाया, तो कबूला जुर्म वहीं इस घटना की जानकारी गंगौर पुलिस को परिजनों के द्वारा दी गई . पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन कारोबारी का कुछ पता नहीं चल सका था. बीते सोमवार को पुलिस ने फोन करके कारोबारी को बुलाने वाले गांव के ही संजय महतो को पकड़ कर सख्ती से जब पूछताछ किया तो उसने स्वीकार कर लिया कि अंजय की हत्या उसने कर दी है.लेन-देन में हत्या की चर्चा स्थानीय लोगों ने बताया कि अंजय का संजय महतो से लेन देन था. संजय ने उसे फोन करके बुलाया.

अजय की निर्मम हत्या करके शव को जमीन के नीचे भिखारी पासी के घर में गाड़ दिया. बताया जाता है कि पासी द्वारा उपयोग की जाने वाली कचिया से अंजय के पेट को चीर दिया गया था. उसकी आंख को भी बदमाशों ने निकाल लिया था.हत्या में शामिल बदमाश ट्रिपल मर्डर मामले में था आरोपित बताया जाता है कि सोना कारोबारी अंजय साह की हत्या में शामिल मिथलेश महतो ट्रिपल मर्डर मामले में तिहाड़ जेल दिल्ली से छूटकर कुछ दिन पहले भदास गांव आया था.

संजय व मिथलेश ममेरा भाई हैं. दोनों भाई ने भिखारी पासी के साथ मिल कर अंजय की हत्या कर दी थी. कचिया से पेट चीर कर उसे मौत के घाट उतार दिया था.पूरी रात छापेमारी करके बदमाशों को दबोचा हत्या में शामिल संजय महतो ,मिथलेश महतो,भिखारी पासी को चित्रगुप्तनगर ,गंगौर ,मुफस्सिल पुलिस ने पूरी रात की छापेमारी करके गिरफ्तार किया है. मंगलवार की सुबह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड गठित किया गया.

यह भी पढ़े

चुनाव के आलोक में भारत अमेरिकी मित्रता

आने वाली पीढ़ी को हम गर्व से बता पाएंगे कि…. थीं एक बिहार कोकिला, जिनके स्वर ने छठ महापर्व को वैश्विक स्वर दिया….

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने पांच बड़े मामलों में निर्णय सुरक्षित रखा है

उप्र मदरसा बोर्ड कानून वैध, कामिल-फाजिल असंवैधानिक-सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!