मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच भिड़ंत, एनकाउंटर में सुनील महतो को लगी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस फायरिंग में बदमाश सुनील महतो के पैर में गोली लग गई. मौके से पुलिस ने लोडेड पिस्तौल को बरामद किया है.
कांटी थाना क्षेत्र का मामला है. बताया जा रहा है कि बदमाश सुनील महतो मंगलवार को थाने से फरार हुआ था. वहीं, घायल बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.एसएसपी ने मामले में दी जानकारी इस मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बदमाश सुनील महतो के थाना के हाजत से भगाने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
तलाशी अभियान के दौरान खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख कर वह फायरिंग करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. इस कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं, बदमाश की फायरिंग में एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है.बदमाश को दिल्ली से ला रही थी पुलिस आगे एसएसपी ने कहा कि आज दिल्ली से बदमाश सुनील महतो को पुलिस लेकर आ रही थी.
इस दौरान तुर्की थाना क्षेत्र से फरार हो गया. कांटी थाना क्षेत्र में अपने दो साथी के साथ उसके होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई की तो सुरक्षा टीम पर हमला बोल दिया. बता दें कि बदमाश सुनील महतो लूट सहित कई जघन्य आपराधिक घटनाओं में नामजद है. हाल में ही कांटी थाना क्षेत्र में 8 लाख की लूट मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़े
चुनाव के आलोक में भारत अमेरिकी मित्रता
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने पांच बड़े मामलों में निर्णय सुरक्षित रखा है
उप्र मदरसा बोर्ड कानून वैध, कामिल-फाजिल असंवैधानिक-सुप्रीम कोर्ट