कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा- सुधांशु त्रिवेदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
झूठ से बचे पाकिस्तान
राजीव शुक्ला ने भी लगाई लताड़
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में लताड़ लगा चुके हैं। दरअसल, पाकिस्तान ने अनावश्यक रूप से कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया। इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान अक्सर गलत जानकारी फैलाता है। मगर जमीनी हकीकत अलग है। शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान को झूठ और भ्रामक जानकारी फैलाने की आदत है।
कोई ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को जम्मू और कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला। इसके बाद से उन्होंने कश्मीर के खिलाफ साजिश रचना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि दो दिन पहले उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के उद्देश्य से जम्मू और कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है।
- यूएन में भारत की तरफ से ये बात राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कही। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के झूठे प्रोपैगेंडा पर निशाना साधाते हुए कहा कि अपनी हरकतों से पड़ोसी मुल्क तथ्य नहीं बदल सकता। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हाल ही में अपने लोकतांत्रिक और निर्वाचन के अधिकार का इस्तेमाल किया है और नई सरकार चुनी है। पाकिस्तान को अपनी झूठी बातों से बचना चाहिए क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदल जाएंगे।
दरअसल, यूएन महासभा में पीसकीपिंग मिशन्स को लेकर जारी चर्चा के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। पाकिस्तान की तरफ से की गई टिप्पणियों के जवाब में भारत ने आरओआर (राइट ऑफ रिप्लाई) के विकल्प का इस्तेमाल किया करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने एजेंडे को अनावश्यक रूप से भटकाने की कोशिश की है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। राज्यसभा सांसद त्रिवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में यह लोकतांत्रिक बदलाव सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत विदेश नीति की वजह से संभव हुआ है, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सख्त और स्वीकार्य छवि दिखाता है।
सुधांशु त्रिवेदी उन 12 सांसदों की टीम का हिस्सा हैं, जो यूएन में अलग-अलग मुद्दों पर बैठकों में हिस्सा ले रही है। बाद में सुधांशु त्रिवेदी ने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि शांति रक्षा अभियानों पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा विषय पर बोलते हुए विषय को भटकाने की कोशिश की और बेवजह इसका जिक्र किया।
यह भी पढ़े……………..
- एएमयू ने मदरसे से यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया है
- AMU पर 57 साल बाद बंट गए सुप्रीम कोर्ट के जज
- छठ महापर्व में पूरा परिवार एक साथ जुटता है