झारखंड धरती से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को खूब खरी-खोटी सुनाई

झारखंड धरती से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को खूब खरी-खोटी सुनाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड की जनता से वादा किया कि कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 50 फीसदी तक की वृद्धि की जाएगी. वह धनबाद के बाघमारा में INDIA के उम्मीदवारों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

देश के युवा और महिलाएं हैं दुखी – राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा और महिलाएं आज दुखी हैं. यह सच्चाई है. उन्होंने कहा कि मोदी जी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं. करते कुछ नहीं हैं. कहा कि देश में जब महंगाई बढ़ती है, तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों पर पड़ती है. उन्होंने कहा कि जीएसटी का पूरा ढांचा देश के गरीबों से पैसा लेने का तरीका है.

देश की बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में ओबीसी, दलित, आदिवासी नहीं

राहुल गांधी ने आरक्षण की भी बात की. कहा कि देश में करीब 50 प्रतिशत OBC, 15 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इसके बावजूद देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा.

झारखंड को राहुल गांधी ने दी INDIA की 7 गारंटी

राहुल गांधी ने झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटी की बात की. कहा कि फिर से गठबंधन की सरकार बनी, तो झारखंड में खाद्य सुरक्षा की गारंटी मिलेगी. इसके तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा और हर व्यक्ति को 7 किलो राशन दिया जाएगा.

1932 के खतियान आधारित स्थानीयता नीति की गारंटी

1932 आधारित खतियान की गारंटी भी उन्होंने दी. कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति बनाई जाएगी. उन्होंने सरना धर्म कोड लागू करने का भी वादा किया.

महिलाओं के अकाउंट में हर महीने खटाखट गिरेंगे 2,500 रुपए

झारखंड सरकार की सबसे चर्चित योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह खटाखट 2,500 रुपए मिलेंगे.

एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण की गारंटी

उन्होंने सामाजिक न्याय की गारंटी का भी जिक्र किया. कहा कि इसके तहत अनुसूचित जनजाति ( ST) को 28 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. अनुसूचित जाति (SC) को 12 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा.

10 लाख लोगों को नौकरी, 15 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा – राहुल

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले गठबंधन की ओर से रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी का भी वादा किया. कहा कि उनकी सरकार 10 लाख लोगों को नौकरी देगी. 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ लोगों को मिलेगा.

हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी

उन्होंने झारखंड की जनता को शिक्षा की गारंटी भी दी. कहा कि इसके तहत झारखंड के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा. सभी जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जाएंगे.

धान का एमएसपी होगा 3200 रुपए – राहुल गांधी

किसान कल्याण की गारंटी के तहत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपए कर दिया जाएगा. साथ ही अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए राहुल गांधी झारखंड पहुंच गए हैं. शनिवार को राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर राहुल गांधी की अगवानी की. कांग्रेस नेता यहां से हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर रवाना हो गए. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर वह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के स्वागत में समर्थक सुबह से ही बेकरार थे. ढोल-नगाड़े के साथ उनका इंतजार हो रहा है. कांग्रेस समर्थकों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर बन्ना गुप्ता के खिलाफ पूर्व मंत्री सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर सबसे अधिक 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!