Breaking

मोतिहारी एसपी की अनूठी आस्था, 36 घंटे तक निर्जला व्रत की हो रही चर्चा, आईएएस-आईपीएस दंपती हो रहे वायरल

मोतिहारी एसपी की अनूठी आस्था, 36 घंटे तक निर्जला व्रत की हो रही चर्चा, आईएएस-आईपीएस दंपती हो रहे वायरल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार समेत देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ शुक्रवार को समापन हो गया. महापर्व के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों से कई अनोखी तस्वीरें आईं. इस क्रम में मोतिहारी जिला के एसपी स्वर्ण प्रभात के आवास पर भी छठ की छटा दिखी. यहां खुद एसपी ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा. उनकी पत्नी आईएएस प्रतिभा रानी भी इस पूरे अनुष्ठान में शामिल रहीं और सबने मिलकर छठ पूजा का प्रसाद भी वितरण किया.

बता दें कि मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात की पत्नी प्रतिभा रानी आईएएस अधिकारी हैं और वह बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक हैं. इसके साथ ही वह ग्रामीण विकास विभाग में जल-जीवन हरियाली के मिशन निदेशक भी हैं. छठ व्रत में उन्होंने आईपीएस अधिकारी पति का साथ दिया.

इस अवसर पर एसपी स्वर्ण की बहन पुष्पांजलि कुमारी, दीपांजलि कुमारी, विजय वर्मा, पिता और माता ने भी छठ पूजा का अनुष्ठान किया. एसपी पहली बार छठ किया.बता दें कि एसपी स्वर्ण प्रभात के अतिरिक्त कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने छठ मनाया.

इस कड़ी में गोपालगंज में डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित और उप विकास आयुक्त आईएएस कुमार निशांत विवेक ने हजियापुर कैथवलिया छठ घाट पर पहुंचकर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. अधिकारियों ने अर्घ्य देकर प्रसाद भी ग्रहण किया.

वहीं, भागलपुर में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार ने महापर्व छठ पूजा का अनुष्ठान कर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. पटना के गंगा नदी के घाट पर आइएएस नवीन सिंह ने अर्घ्य दिया. इस तरह पूरे बिहार में अधिकारियों ने भी महापर्व को पूरी आस्था और शिद्दत के साथ मनाया.

यह भी पढ़े

फर्जी महिला दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्दी पहनकर काट रही थी भौकाल

CM नीतीश की मौजूदगी में PM मोदी दरभंगा को देंगे AIIMS का उपहार

सोनपुर मेले में इस बार सुविधा व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है

सुपौल : अपहरण कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  पुलिस ने छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में महुआ फास किया नष्ट

सिसवन की खबरें :  मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल

यमुनागढ़ छठ घाट पर जागरूकता कैंप आयोजित कर रैयतों को किया गया जागरूक

Leave a Reply

error: Content is protected !!