बिहार में 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, दो स्थानीय भी पकड़े गए, क्या है मामला?

बिहार में 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, दो स्थानीय भी पकड़े गए, क्या है मामला?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मधुबनी में दो अमेरिकी नागरिकों को कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी हैं.बेतोंहा सीमा चौकी के पास से किया गया गिरफ्तार दूसरी ओर पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा जिन्होंने भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में उनके ठहरने के दौरान इन्हें (अमेरिकी नागरिक) सहायता प्रदान की थी.

पुलिस के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र की बेतोंहा सीमा चौकी के पास दो अमेरिकी नागरिकों को उस समय को रोका जब वे भारत से नेपाल जा रहे थे.गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक हैं पति-पत्नी जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने बताया कि इन्हें एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

 

गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं. नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद वहां की नागरिकता ले ली थी. दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की.उन्होंने कहा, “पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया.

 

उन्हें साजो-सामान उपलब्ध कराने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा गया है.” एसएसबी की ओर से इन लोगों को जयनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया. प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक इनका उद्देश्य भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलना और छठ पूजा में शामिल होना बताया गया है. फिलहाल आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज

कई कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी जितेन्द्र कुमार उर्फ जम्मी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज

कार से भैंस चोरी करने आये चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

मैरवा के चननिया डीह मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ शुरू, धूमधाम से निकला कलश यात्रा

मैरवा के 6 खिलाड़ी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में चयनित, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की वरिष्ठ खिलाड़ी सुमन कुमारी को बनाया गया बिहार अंडर 14 बालिका टीम का कोच 

एकमा में अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मार, दो लाख नकदी लूटी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!