बाराबंकी की खबरें : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर उपजिलाधिकारी ने दिया दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
आगामी 15नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार के साथ मेला परिसर बदोसरांय का निरीक्षण किया एंव मेला आयोजकों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
मंगलवार शाम एस डी एम सिरौलीगौसपुर कोतवाली बदोसरांय के प्रभारी के साथ मेला परिसर कोटवाधाम का निरीक्षण किया।मेले में साफ सफाई,अभरन सरोवर की काई निकलवाने,नाव व गोताखोर लगाने पार्किंग स्थल तथा मुख्य सडक की पटरियों पर दुकाने न लगवाने मेले में साफ सफाई आदि विषयक मेला आयोजकों के साथ वार्ता की ।इस मौके पर उपनिरीक्षक सालिक राय, राजकुमार मिश्रा,विनय कुमार वर्मा,सत्यनाम वर्मा एडवोकेट फलाहारी बाबा साहेब प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।
अधेड़ व्यक्ति ने पेड़ में फांसी लगा जीवन लीला समाप्त किया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बीती रात पारिवारिक कलह के चलते दूसरे के साथ कोर्ट मैरिज की बात सुनकर पति ने पत्नी की पिटाई कर महन्त जी की बाग में अधेड ब्यक्ति ने गूलर के पेड में साडी से फन्दे से लटक कर सन्दिग्ध परिस्थितियों में जीवन लीला समाप्त कर ली।
मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम कोटवाधाम का है जंहा का शिवलाल चौहान 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शंकरदास ने पत्नी दूसरे के साथ कोर्ट मैरिज करने की बात सुनकर कई दिनों से दोनों के बीच तनाव व कहा सुनी चल रही थी। बीती रात शिवलाल चौहान ने पत्नी की पिटाई कर दी।दो बेटे और दो बेटियों की मां के कृत्य से क्षुब्ध पति ने बीती रात पत्नी आशा देवी की पिटाई कर दी जो कि संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती है।
मंगलवार की सुबह घर से थोड़ी दूर महन्त जी की बाग में शिवलाल चौहान का शव गूलर के पेड़ से लटका मिला जिसे देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार, उपनिरीक्षक सालिक राय, कान्स्टेबल विनय कुमार वर्मा आदि मौके पर पंहुच कर शव पेड़ से उतरवा कर पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया है।
कोतवाली बदोसरांय प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया रिपोर्ट आने पर आगे कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े
देवउठनी एकादशी की पूजा हुई संपन्न,अब बजेगी शहनाई
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने किया विकास कार्यों की समीक्षा
विभागीय स्तर पर उक्त स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस के लिए किया गया प्रस्तावित
आपने शेख अली के गुमटी पर कब्जा क्यों किया-सुप्रीम कोर्ट
लोक संस्कृति की झांकी पुष्कर मेले में जीवंत होती है