मशरक की खबरें : डाक घर मशरक में आधार कार्ड बनना शुरू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आधार कार्ड बनने में हो रहीं समस्याओं को लेकर हों रहीं दिक्कतों से अब छुटकारा मिल जाएगा। मशरक के डाकघर में आधार कार्ड बनने का शुभारंभ किया गया। जिसका निरीक्षण सीनियर सुपरिटेंडेंट छपरा जय प्रकाश ने किया। मौके पर पोस्ट मास्टर आलोक प्रकाश सिंह मौजूद रहें।
उन्होंने कहा कि डाकघर पर बच्चों सहित पांच वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। लोग बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक अपडेट के साथ नए आधार भी बनवा सकेंगे। यह कार्य पूरे सप्ताह कार्य दिवस में रोजाना (रविवार व सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर ) किया जाएगा। नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे, जबकि संशोधन के लिए 50 रुपए शुल्क लगेगा।
सारण की बेटी बनी भारतीय खाद्य निगम हरियाणा सलाहकार समिति सदस्य
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण के मशरक बहरौली निवासी भूषण सिंह की पुत्री जिज्ञासा सिंह हरियाणा राज्य भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति की सदस्य मनोनीत की गई है । इनके इस उपलब्धि पर परिजनों सहित मशरक में खुशी का माहौल है। जिज्ञासा सिंह मशरक कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार सिंह की पुत्र वधु है । इनके पति विपुल आनंद दुबई में इंजीनियर थे । किंतु शादी के बाद गुरुग्राम में व्यवसाय में है । जिज्ञासा सिंह हरियाणा के गुरुग्राम में अपना रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म वेल्थ हाउसपर्ट संचालित करती है।
यह भी पढ़े
भारत स्काउट, गाइड का स्थापना दिवस समारोह आयोजित
बाराबंकी की खबरें : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर उपजिलाधिकारी ने दिया दिशा निर्देश
श्रीहरि प्रबोधिनी एकादशी के दिन तुलसी- शालिग्राम का विवाहोत्सव मनाया गया