चौकीदार की बहादुरी से पुलिस के हत्थे चढ़े चार ठगों को पुलिस ने भेजा जेल
* सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
* 53 एटीएम कार्ड, दो बाइक और चार मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया बाजार के जामो रोड स्थित केनरा बैंक की एटीएम में एटीएम में मदद करने के नाम पर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले चार ठगों को रविवार को चौकीदार की सूझबूझ और साहस से गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार चारों ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। साथ ही, पुलिस ने ठगों के बयान के इस गिरोह सरगना बुलबुल मिश्र के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया है,जो सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद परसा का निवासी बताया जाता है।
वहीं गिरफ्तार ठग विश्वजीत कुमार सिंह सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव का है,वहीं दूसरा ठग सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव का वीरेंद्र कुमार बताया जाता है। जबकि अजीतेश कुमार और राहुल कुमार राय सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र के धोबवल गांव के हैं। ठगों के पास से चोरी के 53 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है,जो सीबीआई बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कोटक महिंद्रा बैंक,सिंडिकेट बैंक, बीओबी बैंक,एक्सिस बैंक,आईसीआईसी बैंक,यूनियन बैंक,इलाहाबाद बैंक,फिनो पेमेंट्स बैंक,आईडीबीआई बैंक आदि 53 एटीएम कार्ड शामिल हैं। साथ ही,एक अपाची और एक पल्सर बाइक बरामद की गयी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारों शातिर ठगों को चौकीदार अताउर्रहमान खान ने केनरा बैंक की एटीएम के अंदर और एटीएम के पास से पब्लिक की मदद से धर दबोचा था। विदित हो कि रविवार की सुबह एक महिला उपभोक्ता जामो रोड स्थित केनरा बैंक की एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रही थी,तभी दो एटीएम कार्ड क्लोनर ठग एटीएम केबिन में घुस गये।ठगों की तमाम संदिग्ध हरकतों को चौकीदार अताउर रहमान खान वॉच कर रहे थे ।
उन युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगी तो चौकीदार ने धावा बोलकर पहले एटीएम केबिन में घुसे दो ठगों को धर दबोचा और उसी में बंद कर दिया। फिर दुकानदारों की मदद से बाहर खड़े दो ठगों को पकड़ लिया गया। दरअसल, चौकीदार अताउर रहमान खान को एटीएम में घुसे दो ठगों की हरकत ठीक नहीं लग रही थी।
जिन पर वह नजर बनाये हुए थे।जब चौकीदार रहमान खान ने युवकों से उनका एड्रेस पूछा तो वे सकपका गये व कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके।जिससे चौकीदार का शक और गहरा गया।फिर उनकी सूझबूझ व बहादुरी से चारों ठग पकड़े गये।ठगों के पास विभिन्न बैंको के 53 एटीएम कार्ड बरामद हुए थे। पुलिस ने ठगों की एक अपाची व एक पल्सर बाइक भी जब्त कर लिया है। पुलिस सोमवार को ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
पैक्स चुनाव : नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों से हुए नामांकन
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है डेंगू मरीजों का उपचार
मशरक की खबरें : डाक घर मशरक में आधार कार्ड बनना शुरू
पानापुर में पैक्स चुनाव का नामांकन आज से