कामेश्वर चौधरी हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार:औरंगाबाद में पूर्व में गला रेत कर हुई थी हत्या
जमीनी विवाद का सामने आया मामला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के औरंगाबाद पुलिस ने फेसर थाना क्षेत्र बनाही गांव निवासी कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी हत्याकांड का मंगलवार के शाम उद्भेदन करते हुए एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में फेसर थाना क्षेत्र के बनाही का निवासी मुन्ना चौधरी (32), मुन्ना चौधरी की पत्नी सुगंधा देवी, टुन्ना चौधरी (30), संजय सिंह (35), चंदन कुमार (30) को गिरफ्तार किया गया है।
इस खुलासे की जानकारी औरंगाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 संजय कुमार पांडे ने मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता करके दी। कांड में प्रयुक्त एक धारदार चाकू, एक जिंदा कारतूस घटनास्थल से बरामद किया गया है। क्या है पूरा मामला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 संजय कुमार पांडे ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसर थाना के बनाही स्थित उनथू बाधार के समीप से धान के खेत में कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ था।
जिसके बाद औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल के निर्देशन पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसने मामले का उद्भेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार अपराधियों में चन्दन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ 25 मार्च 2019 को फेसर थाना में कांड संख्या 29 / 19 दर्ज किया गया है।
तकनीकी विश्लेषण और एसआईटी टीम के प्रयास से 48 घंटे के अंदर उक्त कांड में संलिप्त पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त एक धारदार चाकू, एक जिंदा कारतूस घटनास्थल से बरामद किया गया है। जमीन विवाद को लेकर कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी की हत्या किया गया था। जिन्हें मंगलवार की संध्या जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा अग्रतार विधि संवत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
तुलसी विवाह आरोग्य की जड़ों को मजबूत करने का देता है संदेश !
रौशन हत्याकांड के तीन आरोपियों को नवादा पुलिस ने दबोचा, पास से हथियार भी बरामद
दोस्त की प्रेमिका पर निगाह डाली तो फ्रेंड ने करा दिया हत्या
डीएओ की उपस्थिति में हुई अगहनी धान फसल की कटनी