मुखिया संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
खेल मैदान का निर्माण मनरेगा से नहीं करा खेल मंत्रालय से लाई जाए योजना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड मुखिया संघ की बैठक सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू के आवासीय परिसर में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू और मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
मौके पर मुखिया डुमरसन बच्चा लाल साह, सत्येंद्र सिंह दुरगौली, दिलीप सिंह सेमरी, पप्पू सिंह बंगरा, वरूण यादव जजौली, डॉ जितेन्द्र सिंह मदारपुर,अशरफ अली कर्ण कुदरिया, धर्मेंद्र मांझी चांद कुदरिया, संतोष सिंह अरना समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर सभी ने कहां कि पंचायत में विकास कार्य को लेकर कोई भी पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में पंचायत में विकास कैसे होगा।
इस संदर्भ में जल्द ही संघ के बैनर तले सभी मुखिया जिला के वरीय पदाधिकारियों से मिल कर अपनी बातों को रखेंगे। उसके बाद भी यदि इसी प्रकार का रवैया रहा तो आंदोलन का अगली रणनीति बनायी जायेगी। वहीं प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि सरकार पंचायतों में सरकार ने खेल मैदान बनानें की घोषणा की हैं जो मनरेगा से हैं जबकि यह योजना केन्द्र सरकार की हैं वहीं बिहार सरकार ने खेल के विकास को खेल मंत्रालय भी बनाई है पर खेल मैदान बनानें की योजना खेल विभाग से नहीं लाई है उन्होंने कहा कि खेल मैदान बनाने के लिए खेल मंत्रालय से योजना लाई जाए।
बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो घायल,पटना पीएमसीएच में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बंगरा गांव में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दो शख्स घायल हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराए गए जहा से उनकी गंभीर हालत देख पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। घायल मशरक के बंगरा गांव निवासी विरेन्द्र प्रसाद और जेपी यादव हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों घायल एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहें थे कि बंगरा में सामने से आ रहे बाइक सवार ने आमने-सामने टक्कर मार दी और बाइक छोड़ फरार हो गया वहीं दूसरी बाइक पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार की हैं।
यह भी पढ़े
बक्सर में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद तीन गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
नालंदा में टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार:SC/ST एक्ट और हत्या का था आरोपी, डेढ़ साल से चल रहा था फरार
महिला नक्सली पांचू कोड़ा लखीसराय में गिरफ्तार
20 लाख की रंगदारी मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार
देसी कट्टा-कारतूस के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार:वैशाली में पुलिस को देखते ही दो अपराधी फरार
एक लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने 4 घंटे में किया खुलासा