बाल वैज्ञानिकों को निखारता है बाल विज्ञान शोध मेला
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, वैज्ञानिक अभिवृत्ति व मानवीय गतिविधि आधारित पर्यावरण में निहित दुष्प्रभाव का वैज्ञानिक शोधपरक प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से पीबीएल अंतर्गत बीआरसी जीरादेई के तत्वाधान में मंगलवार को प्रखण्ड स्तरीय विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संबंधित प्रतियोगिता में उमवि बिकऊर, उमवि मुईंया, उमवि बढ़ेया, उमवि चांदपाली, मवि विष्णुपुरा, मवि लोहगांजर, मवि मझवलिया, मवि जीरादेई आदि विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उमवि बिकऊर के बाल वैज्ञानिकों ने आकर्षक नवाचार प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों ने अपना शोधकार्य प्रोजेक्ट, पॉवर प्वाइंट, चार्ट व पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसमें सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण, जैव विविधता, फसल उत्पादन, जलवायु परिवर्तन आधारित नवाचार, निरूपण, पारंपरिक ज्ञान प्रणाली आदि का जीवंत प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया।
तकनीकी टीम के सक्रिय सदस्य मो. बेलाल की माने तो इनमें से कई अच्छे मॉडलों का चयन जिला व राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा। मौके पर कार्यक्रम के नोडल मिथिलेश कुमार प्रसाद, तकनीकी टीम के सदस्य प्रकाश कुमार, मो. बेलाल, जुनेद अली, बीआरपी ताम्रध्वज ठाकुर, ओम प्रकाश गुप्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मुखिया संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
बक्सर में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद तीन गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
नालंदा में टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार:SC/ST एक्ट और हत्या का था आरोपी, डेढ़ साल से चल रहा था फरार
महिला नक्सली पांचू कोड़ा लखीसराय में गिरफ्तार
20 लाख की रंगदारी मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार
देसी कट्टा-कारतूस के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार:वैशाली में पुलिस को देखते ही दो अपराधी फरार
एक लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने 4 घंटे में किया खुलासा