महिला सशक्तिकरण पर आधारित वेबसीरीज मिशन कंपलीट रिलीज

महिला सशक्तिकरण पर आधारित वेबसीरीज मिशन कंपलीट रिलीज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

महिला सशक्तिकरण पर आधारित वेबसीरीज मिशन कंपलीट ओटीटी प्लेटफार्म हंगामा पर रिलीज कर दी गयी है।
शिवा दादु के निर्देशन में आदिशक्ति आर्ट के बैनर तले बनी वेबसीरीज मिशन कंपलीट महिला सशक्तिकरण पर आधारित वेबसीरीज है।

 

इस वेबसीरीज की कहानी एक ऐसी युवती (डा. अभिलाषा) पर आधारित है जो, शादी करने से इंकार करने पर जला दी जाती है।

बाद में युवती जब ठीक होती है तो वह अपने साथ किये गये अत्याचार का बदला लेती है और सभी को मौत के घाट उतार देती है। इस कहानी के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गयी है,अबका जमाना पहले जैसा नहीं है कि जहां द्रौपदी की रक्षा करने के लिये भगवान श्री कृष्ण आते हैं। अब वह जमाना है कि युवती को खुद ही अपने उपर हुये जुल्म के विरूद्ध आवाज उठानी होगी।


संजना राजपूत निर्मित वेबसीरीज मिशन कंपलीट में डा. अभिलाषा प्रजापति, अरूण, सुनीता, दिनेश, गोपाल, योगी, पम्मी, रोहित, हनी महाजन, राजिन्द्र कपूर, रणवीर और राज शर्मा ने मुख्य भूमिका निभायी है।

 

मिशन कंपलीट के आठ एपिसोड हैं। वेबसीरीज मिशन कंपलीट की शूटिंग दिल्ली, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में की गयी है। मिशन कंपलीट का बैकग्रांउड सिन्गलांग स्टूडियो ने तैयार किया है जबकि पुनीत सचदेवा ने गाने को आवाज दी है।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : डुमरिया घाट के रिवर फ्रंट पर आज शाम सुरों की महफिल जमेगी

बाल वैज्ञानिकों को निखारता है बाल विज्ञान शोध मेला

 पैक्स चुनाव : पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन महिला सहित तेरह प्रत्याशियों ने अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया

मुखिया संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है डेंगू मरीजों का उपचार

Leave a Reply

error: Content is protected !!