मदरसा की तामीर के लिए डाली गयी बुनियाद 

मदरसा की तामीर के लिए डाली गयी बुनियाद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के पकड़ी सुल्तान स्थित हाजी हसरत अली शाह वारसी के मजार के प्रांगण में मदरसे की बुनियाद डाली गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, चर्चित असगर मस्तान,मुर्शिद मस्तान वारसी, मजार के इंतजामिया कमेटी के सेक्रेटरी अब्दुर्रशीद आदि ने मदरसा की नींव रखी।

बुनियाद के मौके आयोजित जलसा को संबोई करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि मदरसा के निर्माण से क्षेत्र के जरुरतमंद और अभावग्रस्त बच्चों को दीनी तालीम मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मदरसा के बच्चों आधुनिक शिक्षा भी दी जायेगी, ताकि ये बच्चे दुनिया से ज्ञान में मुकाबला कर सकें।

मुर्शिद मस्तान वारसी ने कहा कि यह मदरसा लोगों में इंसानियत पैदा करेगा और क्षेत्र में अमन का पैगाम देगा,जिससे हाजी हसरत अली शाह वारसी के देखे गये सपने सच हो सके। यह नेक दिल इंसान के साथ लोगों की मदद करने की सभी अच्छी बातें बताई जायेगी।

मास्टर हारुन रशीद ने दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम की जरुरत है ताकि बच्चे रोजगार हासिल करने में सक्षम हो सकें। मौके पर बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, गद्दी नशीं सुल्तान वारसी उर्फ लड्डू,ई मुबारक अली, अकबर अली उर्फ जीतू, अनवारुल वारसी, अख्तर वारसी,इमरान रशीद, शमीम वारसी,असलम वारसी,अमीरुद्दीन खान,आसिफ हुसैन सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 शिक्षिका के निधन से शिक्षक समुदाय में शोक

उमाशंकर पांडेय बिन्‍दवल पैक्‍स अध्‍यक्ष पद के लिए चौथे कार्यकाल के लिए  निर्विरोध निर्वाचित 

पैक्‍स चुनाव के मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए पचास हजार रूपये लेते बीसीओ रंगे हाथ गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें : डुमरिया घाट के रिवर फ्रंट पर आज शाम सुरों की महफिल जमेगी

बाल वैज्ञानिकों को निखारता है बाल विज्ञान शोध मेला

 पैक्स चुनाव : पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन महिला सहित तेरह प्रत्याशियों ने अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया

मुखिया संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है डेंगू मरीजों का उपचार

Leave a Reply

error: Content is protected !!