बाढ़ में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
फिरौती के लिए युवक को किया था अगवा, पुलिस ने छुड़ाया
2 देसी कट्टा और बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बाढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हथियार के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के चंगुल से एक युवक को भी छुड़ाया है। जिसे फिरौती के लिए अगवा किया गया था।
तलाशी के दौरान 1 देसी कट्टा, 2 बाइक और 3 मोबाइल बरामद हुआ है,किडनैपर के चंगुल से युवक को छुड़ाया एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाहापुर स्टेट हाइवे के पास उत्तर बगीचा में कुछ अपराधी हथियार के साथ जुटे है।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इनपुट के आधार पर एक टीम का गठन किया गया,एसडीपीओ और सालिपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर विकास कुमार(20), लल्लू सिंह(25) और रविंद्र सिंह(38) को गिरफ्तार कर लिया। तीनों खुसरूपुर का रहने वाला है।
इनलोगों ने फिरौती के लिए रुकनपुरा निवासी रोहित कुमार को किडनैप करके रखा था। जिसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।एसडीपीओ ने आगे कहा कि रोहित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सालिमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
बिहार में सैफ अली ने मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने तीन साथियों और हथियार के साथ दबोचा
मोतिहारी में अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, मौके पर मौत
मदरसा की तामीर के लिए डाली गयी बुनियाद
शिक्षिका के निधन से शिक्षक समुदाय में शोक
उमाशंकर पांडेय बिन्दवल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चौथे कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचित
पैक्स चुनाव के मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए पचास हजार रूपये लेते बीसीओ रंगे हाथ गिरफ्तार