पोलियो अभियान की सफलता के लिए हुई बीएलटीएफ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आगामी 17 नवम्बर से आयोजित होने वाले पल्स पोलियो के सफल आयोजन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ पंकज कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन समेत अन्य मौजूद रहें।
प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 17 नम्बर से किया जाएगा जिसका समापन 21 नवम्बर को किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को 69 केन्द्रों पर 24 सुपरवाइजर और 17 ट्रांजिट टीम को लगाया गया है। बीडीओ पंकज कुमार ने उपस्थित कर्मीयों को अभियान की सफलता को ग्रामीणों को जागरूक कर पोलियो की खुराक पिलाने को जागरूक करने को कहा।
प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रखंड के हर बच्चे को पोलियो मुक्त बनाना है। पोलियो से बचाव के लिए इस अभियान में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। पोलियो एक गंभीर बीमारी है जो जीवनभर का अभिशाप बन सकती है। इस अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाना सुनिश्चित करना चाहिए। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे इस अभियान को सफल बनाने में हमारा साथ दें और अपने आसपास के बच्चों के पोलियो ड्रॉप्स दिलवाने के प्रति सजग रहें।
यह भी पढ़े
दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पीहू रूपा शक्ति खुशनुमा लवली हुई चयनित
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है आरोपी
सारण के दरियापुर में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन
बाढ़ में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
बिहार में सैफ अली ने मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने तीन साथियों और हथियार के साथ दबोचा
मोतिहारी में अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, मौके पर मौत