ई-रिक्शा से बाईक टकराने से ई-रिक्शा पलटा,दो यात्री घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
यूं तो तेज रफ्तार,लापरवाही और नासमझी से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इधर ई-रिक्शा के पलटने की घटना आम हो चुकी है।ई-रिक्शा जरा-सा रोड छोड़ा कि ई-रिक्शा पलट गया। विदित हो कि सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के सदरपुर में सामने से आ रही बाईक से ई-रिक्शा पलट गया।
बताया जाता है कि तरवारा की ओर से आ रहे ई-रिक्शा में बड़हरिया से तरवारा जा रही बाईक टकरा गयी। जिससे ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया और उसमें बैठे यात्री घायल हो गये।
इनमें गंभीर रुप से घायल जीबीनगर थाना के क्षेत्र के धराजपुर के मो शाहिद की पुत्री आफरा खातून और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कलिंजरा गांव के योगेंद्र सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये।
ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों आफरा खातून की गंभघर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया संपन्न
दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पीहू रूपा शक्ति खुशनुमा लवली हुई चयनित
गोरधोवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
पोलियो अभियान की सफलता के लिए हुई बीएलटीएफ की बैठक