हवन और महा प्रसाद वितरण के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के रामपुर मठियां में चल रहे पांच दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन बुधवार को हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया।विदित हो कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान दिल्ली के निदेशक और यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रो तारकेश्वर नाथ गिरि के नेतृत्व में पांच दिनों से चल रहे महायज्ञ में बुधवार को हवन और पूर्णाहुति के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सह यज्ञाचार्य पं रामराज उपाध्याय के नेतृत्व में आचार्य पं संतोष तिवारी,पं दीपक मिश्र, पं चंद्रप्रकाश पांडेय, निरंजन तिवारी और द्विजराज तिवारी ने हवन,पूजनादि के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति करायी।
इस मौके पर मुख्य यज्ञमान डॉ टीएन गिरि,अशोक गिरि,हरेराम गिरि,विनोगा गिरि और विनोद गिरि के अलावे बलिराम गिरि,भगवान गिरि, भगवान गिरि, राकेश गिरि,गौतम गिरि,अंगद गिरि,मुकेश गिरि, प्रदीप गिरि,अनिल गिरि सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया संपन्न
दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पीहू रूपा शक्ति खुशनुमा लवली हुई चयनित
गोरधोवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
पोलियो अभियान की सफलता के लिए हुई बीएलटीएफ की बैठक