राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर -17 बालक वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में एकलव्य विजेता एवं सारण बना उपविजेता
तृतीय स्थान की ट्रॉफी पर पटना और जहानाबाद का कब्जा।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को राजेंद्र स्टेडियम में खेला गया। रोमांचक मुकाबला में एकलव्य ने सारण को 23 – 19 गोल के अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया जबकि मेजबान सारण उपविजेता बना। जबकि तृतीय स्थान की ट्रॉफी संयुक्त रूप से पटना और जहानाबाद को मिला।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि प्रमंडलीय अधीक्षक सारण मो शमीम अंसारी एवं जिला हैंडबॉल सचिव सह प्रतियोगिता के तकनीकी संयोजक संजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया । प्रमंडलीय अधीक्षक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन के साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है । आज बिहार में सरकार के प्रयास मेडल लाओ नौकरी पाओ का सीधा लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। प्रतियोगिता की सफलता खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन एवं सराहनीय तकनीकी संयोजन रहा।
बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड एकलव्य के छोटू जबकि बेस्ट गोलकीपर सारण बबलू पंडित को मिला। मौके पर राज्य खेल प्राधिकरण से प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह , रितेश कुमार सिंह , बबलू कुमार , राधा कुमारी , मुकेश कुमार झा, संजीव कुमार , अभिषेक कुमार सिंह , अमित कुमार , राजा कुमार सिंह , आकाश कुमार के अलावे वॉलेंटियर ऋषिराज शर्मा , रवि कुमार , को जबकि आयोजन में सराहनीय सहयोग के लिए अमित गिरी , कैशर अनवर डब्लू , खुर्शीद आलम , कुंदन कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, श्यामदेव सिंह, क्रिकेट संयोजक सुनील कुमार सिंह, एथलेटिक संयोजक सुजीत कुमार , योगा संघ सचिव यशपाल सिंह, कबड्डी संघ सचिव पंकज कश्यप, वॉलीबॉल संयोजक किशोर कुणाल , खो खो संयोजक सकलदीप सिंह , अवधेश कुमार राय, बैडमिंटन संयोजक पंकज कुमार चौहान ,शतरंज संयोजक मृत्युंजय कुमार सिंह, ताइक्वांडो संयोजक , गौरी शंकर जी, नीलाभ गुंजन , प्रमोद कुमार रूपनारायण , रजिस्ट्रेशन प्रभारी अमित गिरि , पिंकी कुमारी, राकेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार खुर्शीद आलम,सुरज कुमार, सर्वेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
PCS प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में होगी
पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में लगातार बढ़ रही है
संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में भारत को लेकर क्यों जताई गई चिंता?
राष्ट्रपति जी ने भगवान बिरसा की जयंती की पूर्व संध्या पर देश को किया संबोधित