जमुई पुलिस को 6 महीने से चकमा देकर था फरार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
टॉप 10 लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी फहीम अंसारी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के केवाल फरियता गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी बीते 6 महीनों से पुलिस को चकमा देकर कभी झारखंड तो कोई पश्चिम बंगाल में छिपकर रहता था।
कुख्यात अपराधी फहीम अंसारी उर्फ राजू के ऊपर सिमुलतला थाने में आर्म्स एक्ट सहित दो मामला दर्ज था। वहीं, उसका नाम टॉप 10 कुख्यात अपराधी के लिस्ट में शामिल है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रैक कर रही थी।
मामले की जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। जिसमें झाझा थाने के राजेश कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार दडीआयु की टीम और एसटीएफ और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।
टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी,अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि अपराधी जमुई आया हुआ है। जिसपर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी अपराधी फहीम अंसारी उर्फ राजू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े
जीजा ने महिला सिपाही को आत्महत्या करने पर विवश किया
नवादा पुलिस ने महिला सहित दो आरोपी को पकड़ा, पूछताछ के बाद भेजा जेल
मुथूट फाइनेंस लूट कांड मामला, अपराधी को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ किया गिरफ्तार
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सरयू तट पर बही ज्ञान गंगा
घरों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी नोएडा में हुई है