नवादा पुलिस ने महिला सहित दो आरोपी को पकड़ा, पूछताछ के बाद भेजा जेल
24 घंटे में अपहरण मामले का खुलासा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा पुलिस ने अपहरण के एक मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बारे में विशेष जानकारी दी। घटना सिरदला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।जहां पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने नाबालिग के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया है।
सूचना मिलते ही डायल 112 और सिरदला थाना की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। दो लोगों को किया गिरफ्तार पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से महज दो घंटे में अपहृत बच्चे को रजौली थानाक्षेत्र के अमावाँ बाजार से बरामद कर लिया।
बताया कि बच्चे की मां के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सिरदला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और फिर पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के अमावाँ गांव के चंदन डोम और गीता देवी के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस प्रेस वार्ता में रजौली के डीएसपी गुलशन कुमार भी उपस्थित रहे। नवादा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है।
यह भी पढ़े
मुथूट फाइनेंस लूट कांड मामला, अपराधी को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ किया गिरफ्तार
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सरयू तट पर बही ज्ञान गंगा
घरों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी नोएडा में हुई है
राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर -17 बालक वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में एकलव्य विजेता एवं सारण बना उपविजेता
PCS प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में होगी
पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में लगातार बढ़ रही है