मुथूट फाइनेंस लूट कांड मामला, अपराधी को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ किया गिरफ्तार

मुथूट फाइनेंस लूट कांड मामला, अपराधी को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

वैशाली जिले में वैशाली थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान वैशाली रेलवे स्टेशन के निकट से लूट, हत्या, सोना लूट और बैंक लूट समेत अन्य कांडों में शामिल कुख्यात दो अपराधी को देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाना पर लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अपराधी लालगंज थाना क्षेत्र के पचरूखी निवासी श्याम नारायण ठाकुर के पुत्र रंजीत कुमार ठाकुर सोना लूट, सराय थाना क्षेत्र में एटीएम गार्ड की हत्या, नगर थाना क्षेत्र में हत्या लूट हत्या समेत अन्य मामलों में वांछित बताया गया।बेलसर थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी अरूण सिंह के पुत्र मुरारी कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक लूट कांड एवं पटना के अगम कुआं में घटना में शामिल बताया गया है।

 

उक्त जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी। एसपी ने बताया कि कुख्यात एवं वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में को समय करीब 09:10 बजे वैशाली थाना पुलिस द्वारा गश्ती के क्रम में वैशाली रेलवे स्टेशन के पास वैशाली ब्लॉक के तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आ रहे थे। जो पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाइकिल पीछे धुमाकर भागने लगे। भागते हुए दोनों व्यक्ति एक रंजीत कुमार ठाकुर, मुरारी कुमार को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया।

 

पकड़ाए व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में रंजीत कुमार ठाकुर के पास कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी पिस्टल जिसे अनलोड करने पर एक जिन्दा कारतूस व मुरारी कुमार के जेब से एक कारतूस एवं एक सुजुकी मोटरसाइकिल बरामद किया गया।बरामद आग्नेयास्त्र, जिन्दा कारतूस एवं मोटरसाइकिल के संबंध वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो उसके द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया एवं न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया।

 

गिरफ्तार अपराधकर्मी रंजीत कुमार ठाकुर एवं मुरारी कुमार लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट का कुख्यात अपराधी है। इस पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं। जो वैशाली थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। इस संदर्भ में वैशाली थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। रंजीत कुमार ठाकुर नगर थाना कांड संख्या 23/24 में वांछित है।

यह भी पढ़े

कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सरयू तट पर बही ज्ञान गंगा

घरों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी नोएडा में हुई है

राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर -17 बालक वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में एकलव्य विजेता एवं सारण बना उपविजेता

PCS प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में होगी

पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में लगातार बढ़ रही है

Leave a Reply

error: Content is protected !!