सारण की खबरें : श्री राम जानकी मंदिर से भगवान् की चोरी हुई धातु की 03 मूर्ति बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि श्री राम जानकी मंदिर से भगवान् की धातु की 03 मूर्ति किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गयी है। इस सम्बन्ध में जलालपुर थाना कांड संख्या- 322/23, दिनांक 08.12.23 धारा 379 IPC दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया था | अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर जी०एस० बंगरा गाँव से भगवान् की चोरी हुई धातु की तीनों मूर्ति को बरामद कर लिया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।
> बरामद सामान :-
1. भगवान की धातु की मूर्ति – 03
> छापामारी दल में शामिल सदस्य:-
पु०अ०नि० राहुल कुमार थानाध्यक्ष जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी ।
विशेष अभियान में 37 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 13.11.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-09, शराब सेवन-14, हत्या के प्रयास में-01, वारंट में-03, चोरी में-02, खनन में-04, अपहरण में-02, एवं आर्म्स में 02 अभियुक्त शामिल हैं।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 75 वाहनों से 1,73,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-104 ली०, विदेशी शराब-55.44 ली०, मोटरसाईकिल-05, तसला-02, सिलेण्डर-03, ड्रम-02, ट्रेक्टर-05, ट्रक-04, टी0वी0-01, देशी कट्टा 01. अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा 10 एवं अन्य सामान बरामद।
यह भी पढ़े
अब कभी गलती नहीं करेंगे, इधर-उधर नहीं जाएंगे- नीतीश कुमार
जमुई पुलिस को 6 महीने से चकमा देकर था फरार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई
महिला सिपाही आत्महत्या मामले का खुलासा, जीजा और होने वाले मंगेतर समेत तीन गिरफ्तार
जीजा ने महिला सिपाही को आत्महत्या करने पर विवश किया