चिल्ड्रेन डे पर मिडिल स्कूल पहाड़पुर में बच्चों को दिया गिफ्ट, बड़हरिया मिडिल स्कूल में बंटा स्वेटर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में बाल दिवस का आयोजन कर चाचा नेहरु को याद किया गया। इस सिलसिले में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन चिल्ड्रेन डे प्रखंड के मध्य विद्यालय पहाड़पुर में हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्रों ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पित किया. देश की आजादी व भारत के नवनिर्माण में उनके योगदान को याद किया गया. साथ ही, शिक्षकों ने बच्चों का आह्वान करते हुए पं नेहरु के कृतित्व से प्रेरणा लेने की बात कहीं.
इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजाराम मांझी के नेतृत्व में स्कूल के सभी बच्चों के बीच स्टेशनरी, बुक्स, एंस्ट्रूमेंट बॉक्स, टॉफियां सहित अन्य सामग्रियां वितरित की गयीं. गिफ्ट पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे. मौके पर शिक्षक विनोद कुमार, ब्रजेश प्रसाद, अनिल कुमार, उपेंद्र कुमार, मो हसन,रंजू कुमारी, अनीता कुमारी, सुस्मिता कुमारी, यासमीन खातून आदि मौजूद थें। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरिया के प्रधानाध्यापक शिवबच्चन यादव ने जरुरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच सर्दी के मौसम के मद्देनजर स्वेटर वितरित किया. उन्होंने बताया कि शिवानी, अर्चना, तान्या खातून,
खुशी,राजकुमार, अनमोल सहित दर्जन भर छात्र-छात्राओं को ऊलेन वस्त्र दिया गया। वहीं प्रखंडस्तरीय पीबीएल विज्ञान-गणित प्रदर्शनी में प्रथम स्थान लाने वाली छात्राओं अंशी कुमारी, कायनात खातून व तुलसी कुमारी को विद्यालय परिवार की ओर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, सत्येंद्र कुमार, पुष्पा वर्मा,कलावती कुमारी, कुमारी साधना, कंचन वर्णवाल, शबनम खातून,हुस्ना बानो आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जाम की समस्या दूर नहीं हुई तो होगा जनांदोलन- शहज़ाद
क्या था बिरसा मुंडा का उलगुलान आंदोलन?
सिसवन की खबरें: गंगा स्नान को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल रहे तैनात
आज ही के दिन नाथूराम गोडसे को हुई थी फांसी
एकदम असली आधार कार्ड, QR कोड भी सही लेकिन भारी गोलमाल, बिहार में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलापदाधिकारी