श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी बिरसा मुंडा की जयंती

श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी बिरसा मुंडा की जयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी।

इस मौके पर बड़हरिया के यूएमएस महबूबछपरा और यूएचएस आलमपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा के सीनियर टीचर मो इमामुद्दीन नूर के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भगवान बिरसा मुंडा पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धा निवेदित किया। वहीं अपग्रेडेड हाई स्कूल आलमपुर के हेडमास्टर शंभूनाथ यादव के नेतृत्व भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर शिक्षक -शिक्षिकाओं और बच्चों ने पुष्षांजलि दी।

यूएमएस महबूबछपरा के वरीय शिक्षक मो इमामुद्दीन नूर ने आजादी के योद्धा बिरसा मुंडा ने उलगुलान आंदोलन के माध्यम से आदिवासी समाज में चेतना भर ब्रिटिश हुकूमत का कारगर विरोध किया। उन्होंने अंग्रेजों के शोषण, दमन, जमींदारी और महाजनी प्रथा के विरोध में बिरसा मुंडा ने उलगुलान किया था।

जनजाति समाज ने देश की स्वतंत्रता, जल -जंगल-जमीन और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए बड़ा योगदान संघर्ष किया।भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और योगदान को याद करते हुए सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और उनके सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिक्षक उदय कुमार, उज्जवल कुमार, शैलेंद्र कुमार गुप्ता सहित शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!