मेडिकल दुकान से हुए लूटपाट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मेडिकल दुकान से हुए लूटपाट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मधेपुरा में एक महीने पहले बदमाशों ने वारदात को दिया था अंजाम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व एक मेडिकल दुकान में लूटपाट के आरोपी मास्टरमाइंड आलोक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के डुमरैल गांव वार्ड संख्या सात के राजेंद्र उर्फ नागो यादव का बेटा है,गौरतलब हो कि पिछले 21 अक्टूबर की रात करीब पौने नौ बजे पुरैनी बाजार स्थित शांति मेडिकल हाल के संचालक सजन राम के दुकान में लूटपाट की गई। दुकान बंद करने के दौरान बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान के गल्ले से सात-आठ हजार रुपए लूट लिए।

इस संदर्भ में मेडिकल संचालक सजन राम के द्वारा पुरैनी थाना में मामला दर्ज कराया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राघव शरण एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी का एक टीम बनाया गया।

टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना शामिल डुमरैल निवासी आरोपी आलोक कुमार यादव को घटना में प्रयुक्त सीम लगा हुआ मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश का पहले से रहा आपराधिक इतिहास,उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार शख्स पुरैनी, चौसा थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों में आरोपित रहा है।

यह भी पढ़े

दरभंगा फायरिंग मामले में हमलावर की मौत, अपनी जमीन का खतियान खोजने आया था ट्रस्ट कार्यालय

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, बहन की शादी में शामिल होने जा रहा था

टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी मुन्ना कुमार गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो, 2 युवक गिरफ्तार

अपराध की साजिश रच रहे 6 अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!